दतिया ब्रेकिंग
स्टेरिंग फेल होने से पलटी बस 20 से 25 लोग घायल
तीन गंभीर घायल डायल हंड्रेड ने पहुंचाया अस्पताल
18 नवंबर को दोपहर 12:30 बजे पिछोर से बिडोरा चौराहा जा रही बस जैसे ही दतिया जिले के बसई से गुजर रही थी तभी कृषि उपज मंडी वसई के बाहर स्टेरिंग फेल होने से पलट कर नाले में गिर गई जिससे बस में बैठी कई सवारिया घायल हो गई
तीन लोग गंभीर घायल थे जिन्हें डायल हंड्रेड में तैनात पायलट कपिल द्विवेदी और मनोज भरदेले ने तत्काल डायल हंड्रेड इमरजेंसी बाहन से अस्पताल पहुंचाया
0 टिप्पणियाँ