Music

BRACKING

Loading...

बड़ी खबर - बदरवास BMO डॉ. पिप्पल का रिश्वत लेते VIDEO वायरल




शिवपुरी। सरकार हितग्राहियों को लाभ पहुंचाने के लिए भले ही तमाम दावे करे, लेकिन शासन के ही नुमांइदे उसमें बाधा बनकर खड़े रहे हैं और वह बिना रिश्वत लिए इन योजनाओं का लाभ जनता तक नहीं पहुंचने देते हैं। ऐसा ही मामला बदरवास अस्पताल पदस्थ ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर आरएल पिप्पल का सामने आया है। डॉ. एक पिप्पल का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह प्रसूति सहायता राशि के एवज में हितग्राहियों से दो हजार रुपए की रिश्वत लेते नजर आ रहे हैं। एक हितग्राही द्वारा दो हजार रुपए देने की वीडियो अपने कैमरे में कैद कर वायरल कर दी गई है। 
जानकारी के अनुसार हितग्राही लोकेन्द्र सिंह सोलंकी निवासी ग्राम एनवारा ने खुलासा करते हुए बताया कि प्रसूति सहायता के 16 हजार रुपए मिलते हैं। इसके ऐवज में अस्पताल में डॉ. पिप्पल सहित एक अन्य कर्मचारी अस्पताल परिसर में ही रिश्वत की मांग करते हैं। हितग्राहियों का कहना है कि संबल योजना के तहत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की थी कि प्रसूति महिलाओं को कुल 16 हजार रुपए दिए जाएंगे। इसके तहत किश्त में राशि का भुगतान किया जाएगा। डिलेवरी के पहले चार हजार और बाद में खाते में बारह हजार आते हैं। यह राशि ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर के हस्ताक्षर से निकाली जा सकती है, लेकिन ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. आरएल पिप्पल राशि निकालने के ऐवज में पैसों की मांग कर रहे थे।

किसी ने दिए दो किसी ने चार हजार
हितग्राही नारायण सिंह, हरगोबिंद कुशवाह ने बताया कि संबल योजना की राशि के लिए उनके द्वारा डॉ. पिप्पल को 2 हजार रुपए दिए थे, लेकिन आज तक उनकी राशि उनके खाते में नहीं आई है, जबकि एक और हितग्राही नारायण सिंह का कहना है कि उसके कागजों में कमी दिखाकर उससे 4 हजार रुपए की राशि डॉ. पिप्पल ने मांगी, जिसमें से उसने दो हजार रुपए उन्हें दे दिए हैं, लेकिन आज तक उसका भुगतान उसके खाते में नहीं आया है।

इनका कहना है

बदरवास में संबल योजना के तहत प्रसूति सहायता की राशि में रिश्वत लेने का जो वीडियो सामने आया है, उसकी जानकारी तो मुझे भी लगी है, लेकिन शिकायत अभी तक नहीं आई है। अगर ऐसा हुआ है तो मामला बेहद गंभीर है। इस मामले में नियम अनुसार जो कार्रवाई होगी वह अमल में लाई जाएगी। पूरा मामला क्या है मैं दिखवाता हूं।
डॉ. एएल शर्मा, सीएमएचओ शिवपुरी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ