प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद सोनी के निर्देशन में एवं रंजना चतुर्वेदी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी के मार्गदर्शन में 27 नवम्बर को एडीआर भवन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी में जिला रोजगार कार्यालय जिला प्रशासन शिवपुरी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में बेरोजगार युवाओं हेतु रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार मेला में लगभग 13 कंपनियां उपस्थित होकर युवाओं को रोजगार प्रदान करेंगी। इस हेतु टेक्नीशियन, सेल्समेन, हैल्पर, मशीन ऑपरेटर, सुपरवाइजर, फैशन डिजाइनिंग, सिक्योरिटी गार्ड, टेली, कम्प्यूटर ऑपरेटर, सेल्स ऑफीसर, कौशल प्रशिक्षण आदि का रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। समस्त युवाओं को सूचित किया जाता है कि 27 नवंबर को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी (एडीआर भवन) में उपस्थित होकर योग्यता अनुसार रोजगार का सुनहरा अवसर प्राप्त करें।

0 टिप्पणियाँ