पवन भार्गव
दिसंबर 30, 2018 एंटी करप्शन न्यूज़
शिवपुरी।खबर राजेश्वरी रोड स्थित सक्सेस पॉइंट कोचिंग से है जहाँ पड़ने बाले युबक ने अपने साथियों के साथ वहां काम करने बाले सिक्योरिटी गार्ड के साथ गली गलोच एवं मारपीट कर दी।जिससे गार्ड चोटिल हुआ और उसकी शिकायत कोतवाली मैं की है।
जानकारी के अनुसार रामजीलाल सेन पुत्र अच्छेराम सेन निवासी शक्तिपुरम कॉलोनी खुडा नाई का बगीचा सर्किट हाउस रोड राजेश्वरी रोड स्थित सक्सेस पॉइंट पर सिक्योरिटी गार्ड का काम करता है। रोज़ की तरह शुक्रवार को सक्सेस पॉइंट पर गया था।शाम के 6 बजे कोचिंग पर पड़ने बाला लड़का बादल धाकड़ पुत्र सीताराम धाकड़ निवासी शक्तिपुरम कॉलोनी बायपास रोड कोचिंग के बाहर एक लड़की से बहुत देर से बात कर रहा था इस बात पर गार्ड द्वारा लडके से बोला गया कि आप यहाँ खड़े होकर बात नही करो। यहाँ पड़ने बाली जगह है यहाँ से चले जाओ।इस बात पर बादल धाकड़ अपने साथियों के साथ गार्ड के साथ गाली गलौच करने लगे एवं गार्ड की मारपीट कर दी। जिसके बाद कोचिंग संचालक आये एवं लड़को को भगाया।इस मामले में गार्ड ने कोतवाली मैं आबेदन देकर अपनी शिकायत दर्ज कराई है।
0 टिप्पणियाँ