दिसंबर 30, 2018 एंटी करप्शन न्यूज़ पवन भार्गव
करैरा। भारत तिबबत सीमा पुलिस बल, आरटीसी करैरा में जवानों व प्रशिक्षणाथियों व हिमवीर परिवारों के मनोरंजन के लिए एक ओपन एयर थियेटर का निर्माण, संस्थान प्रमुख भंवर सिंह (उप महानिरीक्षक) के दिशा निर्देशन में किया गया है। इस ओपन एयर सिनेमा का उद्घाटन उषासिंह (एक्सीक्यूटिव-चीफ), हिमवीर वाईव्ज वेल्फेयर एसोशियसन द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह के उपरान्त संस्थान के पदाधिकारियों, प्रशिक्षणार्थियों व हिमवीर परिवारों ने फिल्म देखकर मनोरंजन किया। संस्थान में नवनिर्मित ओपन एयर सिनेमा की लगभग 1500-व्यक्तियों की क्षमता है। आरटीसी करैरा प्रशिक्षण केंद्र में कार्यस्थल पर कर्मचारियों के तनाव स्तर को मैनेज करने व मनोरंजन करने में भी यह थियेटर उपयोगी सिद्ध होगा।
0 टिप्पणियाँ