िशवपुरी। फिजीकल थाना क्षेत्र के तहत शांतिनगर शिवपुरी में रहने वाली एक महिला ने अपने पति, सास, व ससुर पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करवाया है। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
चित्रांशी उर्फ गुडिया निवासी शांति नगर शिवपुरी ने पुलिस को शिकायत में बताया कि उसकी शादी आनंद नगर ग्वालियर में र हने वाले मोहित कोतवाल के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिन तक तो सबकुछ ठीक-ठाक चलता रहा लेकिन इसके बाद महिला को दहेज के लिए परेशान किया जाने लगा। जब महिला ने कहा कि उसके पिता ने अपनी सामथ्र्य अनुसार सब दिया है लेकिन इसके बाद भी वह उसे परेशान करते थे। बीते रोज महिला को घर से बाहर निकाल दिया जिस पर महिला शिवपुरी में अपने घर आई और परिजनों को सारे मामले की जानकारी दी। इसी बीच परिजनों ने भी काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने। तब महिला परिजनों के साथ फिजीकल थाने गई और पति मोहित, सास सुधा, ससुर राकेश, योगिता के खिलाफ थाने में दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज करवाया।

0 टिप्पणियाँ