Music

BRACKING

Loading...

जमीनी विवाद पर महिला की मारपीट





शिवपुरी। तेंदुआ थाना क्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम दीगोदी में बुधवार को शाम के समय जमीनी विवाद पर एक महिला की तीन लोगों ने मिलकर मारपीट कर दी। मामले में पुलिस ने महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। 

शशि पत्नी केशवल निवासी दीगोदी ने पुलिस को शिकायत में बताया कि बुधवार शाम के समय वह वारी वाला खेत ग्राम दीगोदी पर थी उसी समय वहां मुकेश धाकड़, सुखदेव, महाराज धाकड़ निवासी दीगोदी आए और जमीनी को लेकर गाली-गलौंज करने लगे। जब महिला ने गाली देने से मना किया तो सभी आरोपित ने महिला की मारपीट कर दी और जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गए। महिला जैसे-तैसे घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी एवं थाने में शिकायत दर्ज करवाई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ