Music

BRACKING

Loading...

शिवपुरी जिले की पांचों विधानसभा में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को इस तरह मिले मत एवं विजयी प्रत्याशियों को दिए गए प्रमाण-पत्र



दिसंबर 12, 2018  शिवपुरी

शिवपुरी जिले की पांचों विधानसभा में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को इस तरह मिले मत एवं विजयी प्रत्याशियों को दिए गए प्रमाण-पत्र

शिवपुरी-विधानसभा आम निर्वाचन 2018 में 28 नवम्बर 2018 को डाले गए मतों की गणना शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी में मतगणना उपरांत विजय प्रत्याशियों को रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा प्रमाण-पत्र प्रदाय किए इस मौके तत्पश्चात सभी प्रत्याशी को उनके समर्थकों को द्वारा जैसे ही विजयीश्री की घोषणायें हुई वैसे ही उनके समर्थकों द्वारा आतिशवाजी चलाकर बैण्डबाजों सहित मिठाईयों का वितरण किया गया इस अवसर पर अपने नेताओं गगनभेदी नारे लगाए और उन्हें फूलमालायें पहनाकर जीत की बधाईयां देते हुए देखे गए। इनमें पांचों विधानसभाओं में सर्वाधिक मतों से विजयी हुई शिवपुरी विधायक यशोधरा राजे सिंधिया को महिला मोर्चा सहित भाजपा के अन्य संगठनों के कार्यकर्ता सहित शहर वासियों ने उनका फूलमाला पहनाकर जोशी स्वागत किया। वहीं कोलारस के नव निर्वाचित विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी के समर्थकों द्वारा नगर में भव्य जुलूस निकाला गया और विधायक चुने जाने पर श्री रघुवंशी ने क्षेत्रवासियों का आभार हाथ जोड़कर अभिवादन करते हुए किया। 

विधानसभ करैरा

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 23 करैरा(अजा) से इंडियन नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार जसमंत जाटव छितरी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्धि भाजपा के उम्मीदवार राज कुमार खटीक को 14 हजार 820 मतों से पराजित करने पर रिटर्निंग ऑफिसर यू.एस.सिकरवार ने जसमंत जाटव को विजय होने पर प्रमाण-पत्र प्रदाय किया। करैरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को प्राप्त मतों की स्थिति इस प्रकार है- उम्मीदवार का नाम पार्टी का नाम प्राप्त मत जसमंत सिंह छितरी इंडियन नेशनल कॉग्रेस 64201 प्रागीलाल बहुजन समाज पार्टी 40026 राजकुमार ओमप्रकाश खटीक भारतीय जनता पार्टी 49377 अर्जुनलाल आम आदमी पार्टी 1056 अवितन कोली राष्ट्रीय रक्षक मोर्चा 809     अशोक सिंह कश्यप जन अधिकार पार्टी 263 करन सिंह आजाद भारत पार्टी (डेमोक्रेटिक) 1097 खटीक रमेश प्रसाद सपाक्स पार्टी 9098 धर्माराम वरार भारतीय राष्ट्रीय मजदूर दल 488 मनीषा वर्मा शिवसेना 514 लच्छीराम कोली राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी 1161 बलराम  निर्दलीय 701 राजू  निर्दलीय 539 शालिकराम परिहार निर्दलीय 1239 संतोष निर्दलीय 1033 नोटा 1850 तत्पश्चात विजयी हुए कांग्रेस के जसवंत जाटव ने कांग्रेय कार्यालय पर पहुंचकर जिलाध्यक्ष सहित अन्य वरिष्ठ कांगे्रसजनों से मिले और उनसे आशीर्वाद लिया। तत्पश्चात उनके समर्थनों उनका स्वागत किया। 

विधानसभा पोहरी 

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 24 पोहरी से इंडियन नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार सुरेश धाकड़ ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्धि बसपा के उम्मीदवार केलाश कुशवाह को 7918 मतों से पराजित करने पर रिटर्निंग ऑफिसर मुकेश सिंह ने श्री धाकड़ को विजय होने पर प्रमाण-पत्र प्रदाय किया। पोहरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को प्राप्त मतों की स्थिति इस प्रकार है सुरेश धाकड़ (राठखेड़ा) इंडियन नेशनल कॉग्रेस 60654 केलाश कुशवाह बहुजन समाज पार्टी 52736 प्रहलाद भारती भारतीय जनता पार्टी 37268 अजमेर सिंह कोटिया जन अधिकार पार्टी 1404 आशाराम बहुजन संघर्ष दल 589 नरेन्द्र व्यास आम आदमी पार्टी 377 एडवोकेट रंजीत सिंह रावत स्वर्णिम भारत इंकलाब 686 राजगुरू यादव समाजवादी पार्टी 436 रामसहाय भारतीय राष्ट्रीय मजदूर दल 332 अनुमंत सिंह आजाद भारत पार्टी (डेमोक्रेटिक) 773 हरिकिशन कुशवाह उर्फ डीलर सिंह राष्ट्रीय लोक समता पार्टी 526 अजय सिंह कुशवाह निर्दलीय 383 चंद्र प्रकाश निर्दलीय 553 ताराचंद्र  निर्दलीय 761 मनोज निर्दलीय 876 राकेश रजक निर्दलीय 2271 राजेन्द्र सहरिया निर्दलीय 1346 रामकुमार निर्दलीय 473 सतेन्द्र निर्दलीय 593 हरि सिंह निर्दलीय 201 नोटा 428 वहीं विजयी हुए प्रत्याशी सुरेश राठखेड़ा देर रात्रि को निर्वाचन अधिकारी से प्रमाणपत्र लेने के बाद एक खुली गाड़ी में सवार होकर अपने राजेश्वरी रोड़ पहुंच जहां पर उनका जोशीला स्वागत किया गया। इसके बाद तत्काल अपने नेताओं के साथ सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिलने के लिए भोपाल रवाना हो गए। 

विधानसभा शिवपुरी 

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 25 शिवपुरी से भाजपा के उम्मीदवार यशोधरा राजे सिंधिया ने अपने प्रतिद्वंद्धि इंडियन नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार सिद्धार्थ लढ़ा को 28 हजार 748 मतों से पराजित करने पर रिटर्निंग ऑफिसर प्रदीप सिंह तोमर ने यशोधरा राजे सिंधिया को विजय होने पर प्रमाण-पत्र प्रदाय किया। शिवपुरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को प्राप्त मतों की स्थिति इस प्रकार है। यशोधरा राजे सिंधिया भारतीय जनता पार्टी 84570 मोहम्मद इरशाद बहुजन समाज पार्टी 13889  सिद्धार्थ लढ़ा इंडियन नेशनल कॉग्रेस 55822 कोमल प्रसाद कोली राष्ट्रीय रक्षक मोर्चा 1522 पीयूष शर्मा एड. आम आदमी पार्टी 576 बृजेश सिंह तोमर (पत्रकार) सपाक्स पार्टी 2147 राजेन्द्र सिंह चौधरी बहुजन संघर्ष दल 382 पंकज सिंह पंजाब निर्दलीय 237 प्रेम नारायण कुशवाह निर्दलीय 395 राजकुमार  निर्दलीय 255 वीरेन्द्र आदिवासी निर्दलीय 590 शिशुपाल जाटव निर्दलीय 758 हजारीलाल कोटिया(राठौर) निर्दलीय 1040 नोटा 2018 वहीं यशोधरा राजे सिंधिया भी विजयी हुर्ई और निर्वाचन अधिकारी से प्रमाणपत्र लेने के बाद भोपाल के लिए रवाना हुई। इस अवसर पर शिवपुरी में कई भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोशीला स्वागत करते हुए फूल मालायें पहनाई साथ ही विजयी होने पर उन्हें बधाई दी गई। 

विधानसभा पिछोर 

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 26 पिछोर से इंडियन नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार के उम्मीदवार के.पी.सिंह कक्काजू ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्धि भाजपा के उम्मीदवार प्रीतम लोधी को 2675 मतों से पराजित करने पर रिटर्निंग ऑफिसर आर.बी.पाण्डे ने के.पी.सिंह को विजय होने पर प्रमाण-पत्र प्रदाय किया। पिछोर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को प्राप्त मतों की स्थिति इस प्रकार है जिसमें प्रीतम लोधी भारतीय जनता पार्टी 88788 लालाराम यादव(जामुनधाना) बहुजन समाज पार्टी 4488 के.पी.सिंह कक्काजू इंडियन नेशनल कॉग्रेस 91463 जितेन्द्र सिंह माझी प्रगतिशील मानव समाज पार्टी 1984 हरिज्ञान बहुजन संघर्ष दल 280 के.पी.कुशवाह निर्दलीय 145 केशव सिंह निर्दलीय 185 कृष्णपाल सिंह निर्दलीय 132  द्वारिका प्रसाद यादव निर्दलीय 160 महाराज कुंअर यादव निर्दलीय 179 रामरतन निर्दलीय 288 शंकर सिंह निर्दलीय 721 सुनील शर्मा निर्दलीय 2495 संजय शर्मा निर्दलीय 586 नोटा 2443 इसी तरह छठवीं बार विधायक चुने गए केपी सिंह भी अपने समर्थकों के साथ पिछोर में मिलने के पश्चात भोपाल के लिए रवाना हुए उनका भी उनके समर्थकों द्वारा फूलमाला पहनाकर जोशीला स्वागत किया। 

विधानसभा कोलारस 

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 27 कोलारस से भाजपा के उम्मीदवार वीरेन्द्र रघुवंशी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्धि इंडियन नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार महेन्द्र-रामसिंह यादव को 1020 मतों से पराजित करने पर रिटर्निंग ऑफिसर आशीष तिवारी ने रघुवंशी को विजय होने पर प्रमाण-पत्र प्रदाय किया। कोलारस विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को प्राप्त मतों की स्थिति इस प्रकार है। अशोक शर्मा(गुरूजी)बहुजन समाज पार्टी 16483 वीरेन्द्र रघुवंशी भारतीय जनता पार्टी 72450 महेन्द्र-रामसिंह यादव इंडियन नेशनल कॉग्रेस 71730 धनीराम बहुजन संघर्ष दल 2018 भानूप्रकाश आजाद भारत पार्टी (डेमोक्रेटिक) 1466 भैयालाल परिहार आम आदमी पार्टी 296 विनोद कुमार रघुवंशी सपाक्स पार्टी 850 सतेन्द्र कुमार भार्गव शिवसेना 386 कमलेशपुरी निर्दलीय 246 नवल सिंह  निर्दलीय 329 मनीष निर्दलीय 852 महेन्द्र सिंह यादव निर्दलीय 1688 मंगल सिंह निर्दलीय 1577 नोटा 1674 रात्रि में विजयी होने के बाद भाजपा के वीरेन्द्र रघुवंशी का जोशीला स्वागत उनके समर्थकों ने किया इसके बाद एक खुली गाड़ी सवार होकर फिजीकल कॉलेज से माधव चौक चाराहे तक आए और यहां भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील रघुवंशी एवं मंत्री राजू बाथम सहित संगठन मंत्री से मिलने के लिए कार नीचे उतरकर उसे गले और तत्पश्चात अपनी गाड़ी में सवार होकर निवास के लिए रवाना हुए। इसी कड़ी आज श्री रघुवंशी का कोलारस कस्बे में जोशीला स्वागत उनके समर्थकों ने किया। 












एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ