Music

BRACKING

Loading...

पवन भार्गव 🌹नवनिर्वाचित विधायक वीरेंद्र रघुवंशी का कोलारस में निकला विजय जुलूस.भाजपा नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओ मे दिख रहा था उत्साह

एंटी करप्शन न्यूज़

12 दिसंबर 2018

पवन भार्गव   ✍️ 🚩  कोलारस समाचार-- कोलारस विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र रघुवंशी के विजय होने पर बुधवार की दोपहर को विजय जुलूस निकाला गया विजय जुलूस गायत्री कॉलोनी ,से शुरू हुआ जो एबी रोड, एप्रोच रोड ,होते हुए सदर बाजार, पहुंचा, इस दौरान जगह-जगह भाजपा विधायक वीरेंद्र रघुवंशी का व्यापारियों से लेकर आम जनता और भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया, वीरेंद्र रघुवंशी की जीत पर भाजपा के नेता से लेकर कार्यकर्ताओं में अति उत्साह विजय जुलूस के दौरान दिखाई दे रहा था, खुली जीप में भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र रघुवंशी और भाजपा के अन्य पदाधिकारी सहित ,भाजपा मंडल अध्यक्ष विपिन खेमरिया खड़े हुए थे ,और भाजपा प्रत्याशी जनता का अभिवादन और आभार व्यक्त कर रहे थे ,जनता भी उनका  फूलों ,से तो कहीं माला पहनाकर भव्य स्वागत कर रही थी, इस दौरान पूरा कोलारस नगर जहां, जहां विजय जुलूस निकला, वह भाजपा के रंग में रंगा हुआ दिखाई दे रहा था ,जहां जहां पर विजय जुलूस निकला वहां चारों और भाजपा के झंडे ,और स्वागत बैनर ,लगे हुए थे विजय जुलूस में चल रहे कार्यकर्ताओं से लेकर भाजपा के पदाधिकारियों मैंअलग ही उत्साह, में दिखाई दे रहा थे , विजय जुलूस में भाजपा मंडल अध्यक्ष विपिन खेमरिया राम सडैया ,चैन सिंह यादव, भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष गुरपीत सिंह चीमा, शरद पाठक, दीपू सरदार, शिखर धाकड प्रमोद चतुर्वेदी ,सर्वेश शर्मा, परमाल सिंह रघुवंशी, गोलु रघुवंशी, शिशुपाल राजावत ,बबलू जादौन ,राम सडैया ,अरुण शर्मा, रामाशंकर भार्गव पिंकू टीलावाले  ,सतीश भार्गव, अरविंद धाकड़, रामवीर धाकड , दीपक चौबे ,छोटू चौबे, कल्लू खेमरिया ,सोरब चोबे सहित अनेक भाजपा नेता विजय जुलूस के दौरान उपस्थित थे,

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ