शिवपुरी | 24-दिसम्बर-2018
0
राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के उपलब्ध में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 24 दिसम्बर को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस का आयोजन पोहरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री सुरेश धाकड़ की मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। मानस भवन गांधी पार्क शिवपुरी में आज आयोजित कार्यक्रम में उपभोक्ता अधिकार संगठन की जिला अध्यक्ष श्रीमती श्वेता शर्मा, अनुविभागीय दण्डाधिकारी शिवपुरी श्री प्रदीप सिंह तोमर, खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी श्री नारायण शर्मा सहित विभिन्न विभागों एवं उपभोक्ता के अधिकारों के संरक्षण से जुड़े संगठनों के पदाधिकारीगण एवं पत्रकारगण आदि उपस्थित थे।
विधायक श्री धाकड़ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए इस प्रकार के आयोजन विभिन्न स्तर पर किए जाए। जिससे जहां आम उपभोक्ता अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होगा, वहीं वे दाम देकर बेहतर गुणवत्ता की सामग्री खरीद सकेगा। श्री धाकड़ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में किसान कीटनाशक दवाओं एवं अन्य सामग्री क्रय करते वक्त पक्का बिल नहीं लेते है, ऐसे किसान ठगी का शिकार हो जाते है। अतः सभी उपभोक्ता सामग्री खरीदते वक्त दुकानदार से पक्का बिल अवश्य लें।
0 टिप्पणियाँ