अशोकनगर | 24-दिसम्बर-2018
0
उपभोक्ता अपने अधिकारो के प्रति सजग और जागरूक हो। साथ ही बाजार से सामग्री क्रय करते समय उसका पक्का बिल दुकानदार से अवश्य प्राप्त करें। इस आशय के विचार कलेक्टर डॉ.मंजू शर्मा द्वारा सोमवार को स्थानीय माधव भवन अशोकनगर में आयोजित राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम के अवसर पर व्यक्त किये। उपभोक्ता दिवस पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के तत्वाधान में कार्यक्रम एवं प्रदर्शनी आयोजन का किया गया।
कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ.मंजू शर्मा ने कहा कि उपभोक्ता बाजार में दुकानों से जीवन निर्वाह की सभी आवश्यक वस्तुओं को खरीदते है और बेचते भी हैं। इस खरीदने व बेचने के लिए सरकार ने कुछ आवश्यक नियम व कानून बनाये है जिससे उपभोक्ताओं को उनसे लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि बाजार से कोई भी सामग्री क्रय करते समय उसंकी गुणवत्ता की पहचान पर विशेष ध्यान दें। सामग्री में आई.एस.आई मार्का, विक्रय राशि का प्रिंट देखकर खरीदें। किसी भी प्रकार की सामग्री में शिकायत आने पर उपभोक्ता फोरम में उसकी शिकायत दर्ज करायें। उपभोक्ता किसी भी धोखाधड़ी एवं लालच में न आएं। उपभोक्ता को हर वक्त जागरूक रहने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमति सुशीला साहू ने कहा कि उपभोक्ताओं को बाजार से सामग्री पूर्ण सजग होकर क्रय करना चाहिए। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता को जागो ग्राहक जागो की तर्ज पर जागरूक होना चाहिए।
प्रदर्शनी का अवलोकन
कार्यक्रम में लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन कलेक्टर डॉ.मंजू शर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमति सुशीला साहू, एसडीएम श्री नीलेश शर्मा, जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी श्री एस.एस.चौहान द्वारा किया गया। इस दौरान खाद्य एवं औषधि, एल.पी.जी.गैस, पेट्रोल-डीजल की गुणवत्ता एवं नाप तौल का प्रदर्शन किया गया । इस दौरान उचित मात्रा में की जाने वाली नाप तौल प्रक्रिया एवं गुणवत्ता के बारे में बताया गया।
0 टिप्पणियाँ