पवन भार्गव शिवपुरी समाचार
एंटी करप्शन न्यूज़
शिवपुरी, 26 दिसम्बर 2018/ किसानों को रवी सीजन में यूरिया खाद के लिए परेशान न होना पड़े। इसके लिए किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उपसंचालक श्री आर.एस.शाक्यवार ने रसायनिक खाद विक्रेताओं की बैठक आहूत कर निर्देश दिए कि जिले में किसानों को निर्धारित मूल्य से अधिक दामों पर यूरिया का विक्रय न हो और सुगमता से उपलब्ध हो। अधिक दामों पर यूरिया विक्रय की शिकायते प्राप्त होने पर संबंधित उर्वरक विक्रेता के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।
उपसंचालक किसान कल्याण कार्यालय शिवपुरी में आज आयोजित बैठक में श्री शाक्यवार ने उपस्थित थोक उर्वरक विक्रेताओं को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे अपने रिटेल विक्रेताओं को हिदायत दें कि किसानों को निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर यूरिया विक्रय करने वाले रिटेल विक्रेता के साथ-साथ थोक विक्रेताओं के विरूद्ध भी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि यूरिया के 45 किलोग्राम के कट्टे का मूल्य 266 रूपए निर्धारित है। इससे अधिक दाम लेने पर संबंधित विक्रेता के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।
उपसंचालक ने निर्देश दिए कि प्रत्येक रिटेल उर्वरक विक्रेता अपनी दुकान पर जारी लायसेंस की छायाप्रति के साथ-साथ भाव सूची, यूरिया के प्रतिदिन का स्टॉक, प्रतिदिन का विक्रय सहित दुकान का नक्शा आदि की जानकारी प्रतिदिन उपसंचालक किसान कल्याण के कार्यालय शिवपुरी में देनी होगी। बैठक में थोक उर्वरक विक्रेता छाजेड़ बंधू, जनता एग्रो एजेंसी, विनोद ट्रेडिंग कंपनी, राजेन्द्र ब्रदर्स और जैन इन्टरप्राइजेज शिवपुरी सहित विभाग के अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि शिवपुरी जिले में इस वर्ष रवी फसल सीजन के तहत 1 लाख 64 हजार हेक्टर क्षेत्र में गेहूं की फसल की बोनी होगी। जबकि गत वर्ष रवी फसल सीजन में 71 हजार 480 हेक्टेयर क्षेत्र में गेहूं की बोनी की गई थी।
समाचार क्रमांक 76/2018 ---00---
समाचार
मै.रैनिंगलक मार्केटिंग प्रा.लि.मुरैना ब्लैक लिस्टेड घोषित
शिवपुरी, 26 दिसम्बर 2018/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अनुबंधित आउटसोर्स कंपनी मै.रैनिंगलक मार्केटिंग प्रा.लि.मुरैना को अनुबंध पत्र का उल्लंघन किए जाने के कारण ब्लैक लिस्टेड (काली सूची में दर्ज) घोषित किया गया है एवं आउट सोर्स कंपनी के डायरेक्टर श्री प्रशांत गर्ग को निर्देशित किया जाता है कि वह आज दिनांक तक का वेतन आवश्यक रूप से कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी शिवपुरी को उपलब्ध कराए। जिससे 44 कर्मचारियों को भुगतान किया जा सके। भुगतान न करने पर कंपनी के विरूद्ध पृथक से विधिक कार्यवाही की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि मै.रैनिंगलक मार्केटिंग प्रा.लि.मुरैना कंपनी के डायरेक्टर श्री प्रशांत गर्ग को उपलब्ध कराए गए सभी आउट सोर्स कर्मियों के भुगतान का आरटीजीएस तथा ईपीएफ/ईएसआई कटौत्रा चालान भेजने हेतु पुनः कारण बताओ नोटिस जारी कर 03 दिवस में कलेक्टर के समक्ष उपस्थित होकर जवाब नोटिस पेश करने हेतु आदेशित किया गया। जिसके तहत नियत अवधि में न जवाब प्रस्तुत किया गया और न ही वह स्वयं उपस्थित हुए। यह कृत्य निष्पादित अनुबंध पत्र की कंडिका 3, 4, 5 एवं 6 का घोर उल्लंघन की श्रेणी में आता है। इस कारण आउट सोर्स कंपनी मै. रैनिंगलक मार्केटिंग प्रा.लि.मुरैना के विरूद्ध एक पक्षीय कार्यवाही की जाती है।
समाचार क्रमांक 77/2018 ---00---
समाचार
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत क्रियान्वयन समिति की बैठक आज
शिवपुरी, 26 दिसम्बर 2018/ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत रबी वर्ष 2018-19 में क्रियान्वयन समिति की बैठक 27 दिसम्बर 2018 को दोपहर 03 बजे जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी। उक्त बैठक में योजना से संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे।
समाचार क्रमांक 78/2018 ---00---
समाचार
गोपाल पुरस्कार योजना के तहत आयोजित होंगी प्रतियोगिताए
आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 05 जनवरी
शिवपुरी, 26 दिसम्बर 2018/ भारतीय नस्ल के गौ-भैंस वंशीय पशुओं के पालन को बढ़ावा देने एवं दुग्धोत्पादन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से पशुपालन विभाग द्वारा गोपाल पुरस्कार प्रतियोगिता का आयोजन जिला व विकासखण्ड स्तर पर किया जाएगा। पशुपालक प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु अपने निकटतम पशु चिकित्सालय एवं पशु औषधालय में संपर्क कर 05 जनवरी 2018 तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।
उपसंचालक पशुपालन विभाग डॉ.एम.सी.तमोरी ने कृषक एवं पशुपालकों से अधिक से अधिक संख्या में प्रतियोगिता में भाग लेकर योजना का लाभ उठानें की अपील की गई है। उन्होंने बताया कि यह योजना सभी वर्ग के पशुपालकों के लिए है, जिनके पास भारतीय नस्ल की गौ-भैंस वंशीय पशु उपलब्ध है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले गाय का दुग्धोत्पादन प्रतिदिन 4 लीटर से अधिक एवं भैंस का दुग्धोत्पादन 6 लीटर या उससे अधिक होना चाहिए।
विकासखण्ड स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन 06 जनवरी से 12 जनवरी 2019 के मध्य किया जाएगा तथा जिला स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन 14 जनवरी से 16 जनवरी 2019 तक किया जाएगा। विकासखण्ड स्तर पर प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार प्राप्त गाय भैंसो को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सम्मिलित होने की पात्रता होगी। जिला स्तर पर प्रतियोगिता में गाय-भैसों का चयन विकासखण्ड स्तर पर पुरस्कार प्राप्त गाय-भैसों में से ही किया जाएगा।
विकासखण्ड स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरूस्कार प्राप्त गाय, भैसों को क्रमशः 10 हजार रूपए, 7 हजार 500 रूपए एवं 5 हजार रूपए की राशि पुरस्कार के रूप में प्रदाय की जाएगी। इसी प्रकार जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार के रूप में 50 हजार, द्वितीय के रूप में 25 हजार और तृतीय पुरस्कार के रूप में 15 हजार की राशि तथा 7 पशुपालकों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में प्रत्येक को 5 हजार की राशि प्रदाय की जाएगी। राज्य स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरूस्कार प्राप्त गाय, भैसों को क्रमशः 02 लाख रूपए, 01 लाख रूपए एवं 50 हजार रूपए प्रदाय किए जाएगें। सात पशुपालकों को 10 हजार रूपए के सात सांत्वाना पुरस्कार वितरित किए जाएगें।
समाचार क्रमांक 79/2018 ---00---
समाचार
फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 25 जनवरी तक प्राप्त होंगी दावे एवं आपत्तियां
शिवपुरी, 26 दिसम्बर 2018/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 01 जनवरी 2019 अर्हतातिथि के आधार पर फोटो निर्वाचन नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी किया गया है।
आयोग के निर्देशानुसार संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 26 दिसम्बर 2018 से 25 जनवरी 2019 तक दावे एवं आपत्तियां प्राप्त की जा सकेगी। 11 फरवरी को प्राप्त दावे आपत्तियों का निराकरण किया जाएगा। 18 फरवरी 2019 से डाटावेस अपडेशन, फोटोग्राफ, कंट्रोल टेवल अपडेशन एवं पूरक सूची की तैयारी एवं मुद्रण किया जाएगा। 22 फरवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा।
समाचार क्रमाक 80/2018 ---00---
समाचार
शिवपुरी एवं खनियांधाना में नसबंदी शिविर आज
शिवपुरी, 26 दिसम्बर 2018/ पुरूष एवं महिला नसबंदी को बढ़ावा देने एवं नसबंदी ऑपरेशन की सामुदायिक आवश्यकता की प्रतिपूर्ति हेतु नसबंदी शिविरों का आयोजन 03 दिसम्बर से 29 दिसम्बर 2018 तक शिवपुरी जिले के जिला चिकित्सालय सहित संबंधित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयोजित किए जाएगें। जिसमें 28 दिसम्बर को बदरवास, मनपुरा में नसबंदी शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
इसी प्रकार 29 दिसम्बर को शिवपुरी, पोहरी, बामौरकलां, 31 दिसम्बर को शिवपुरी, पिछोर, सतनवाड़ा, करैरा, नरवर, रन्नौद में नसबंदी शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
समाचार क्रमांक 81/2018 ---00---
समाचार
1 जनवरी को 18 वर्ष के होने वाले युवा अपना नाम, मतदाता सूची में जुड़वायें
शिवपुरी, 26 दिसम्बर 2018/ भारत निर्वाचन आयोग ने आगामी वर्ष में सम्पन्न होने वाले लोकसभा चुनाव के लिये फोटो निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण का कार्य प्रारम्भ कर दिया है। लोकसभा निर्वाचन के लिये 1 जनवरी 2019 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी पात्र नागरिकों का नाम निर्वाचक नामावली में शामिल किया जायेगा।
समाचार क्रमांक 82/2018 ---00---
0 टिप्पणियाँ