दतिया--न्यूज़
डायल-100 में टक्कर मारकर भाग रहा ट्रक पकड़ा।बैलों को लादकर भाग रहा था ट्रक, चिरगांव जा रहा था।दुरसड़ा पर डायल 100 में बैलों से लदे ट्रक ने मारी टक्करभांडेर पुलिस ने चिरगांव के पास रात दो बजे पकड़ा!
ट्रक में 26 बैल मिले दतिया से होकर भांडेर होते हुए चिरगांव जा रहा था ट्रक।दतिया सिविल लाइन पुलिस की भूमिका संदिग्ध।थानों के सामने से निकल रहे ट्रक, पुलिस 100-200 रुपए लेकर निकाल देती है थाना क्षेत्र से।तीन दिन पहले भी मोहना के हनुमान मंदिर पर पकड़े गई थी मवेशियों से भरी लोडिंग।थानों पर मवेशियों से भरे वाहनों से होती है उगाही!
0 टिप्पणियाँ