Music

BRACKING

Loading...

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा रानीपुरा भानगढ़ रोड

शिवपुरी पोहरी विधानसभा के ग्राम रानीपुरा से भानगढ़ के लिए जो मोरम रोड बनाया गया था आज उसकी हालत बद से बदतर हो गई है
शासन ने यह देखते हुए रानीपुरा भानगढ़ रोड बनवाया था कि ग्रामीणों को पोहरी जाने के लिए परेशानी ना उठानी पड़े
पर ठेकेदार वा इंजीनियर मिलकर शासन को चूना लगाने में कोई कमी नहीं छोड़ते हैं ग्रामीणों ने ठेकेदार को जब रोड की हालत बताई तो ठेकेदार का जवाब आया कि शासन से मुझे सिर्फ यही कार्य करने के लिए दिया गया था मैं इसका जिम्मेदार नहीं हूं आप  शासन अधिकारियों  से  जाकर बात करें इससे यह साबित होता है कि शासन उच्च अधिकारी भी इस भ्रष्टाचार में लिप्त हैं
रानीपुरा भानगढ़ रोड को देखकर यह है मालूम होता है कि यह रोड तकरीबन 20 से 25 साल पुराना होना चाहिए
इस रोड की पुलिया का क्षतिग्रस्त होना रोड का जर्जर होना ?
लेकिन वास्तव में यह रोड 1 साल पहले ही बनाया गया था जिसकी पूरी राशि अरिहंत कर ली गई है राशि खर्च करने के बाद ठेकेदार ने इस रूट की तरफ मुड़ कर भी नहीं देखा
ग्रामीणों का कहना है कि 1 साल पूर्व में जो आवागमन में हमें परेशानी उठानी पड़ती थी आज वही फिर से हमें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीण कांग्रेस शासन से यह मन में मनसा रखते हैं कि शायद अब हमारी तरफ भी लोकल विधायक ध्यान देंगे और हमारा पक्ष रख कर इस रोड को पुनः दुरुस्त कराया जाएगा जिससे हमारे आवागमन में बाधा उत्पन्न नहीं होगी

एंटी करप्शन न्यूज़
प्रधान संपादक
अखिलेश वर्मा
9755882801

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ