NEWS
25 DECEMBER 2018
नई दिल्ली। भारत में इन दिनों नई तरह की मुद्रा प्रचलन में आ रही है। नोटबंदी के बाद 500 एवं 2000 रुपए के नए नोट जारी किए गए। इसके बाद भारतीय मुद्रा परिवार के सभी सदस्यों का नया अवतार सामने आ रहा है। अब तक भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) 10, 50, 100 और 200 रुपए के नए नोट जारी कर चुका है।
बस एक 20 रुपए का नोट शेष रह गया था। अब वह भी नए रूप में आपके सामने आने वाला है। बीस रुपये का यह नया नोट महात्मा गांधी (नयी) सीरीज में जारी होगा। यह पहले जारी किये गये नोटों से आकार और डिजाइन में अलग होगा। पुरानी सीरीज में जारी नोट पहले की तरह ही चलते रहेंगे।


0 टिप्पणियाँ