शिवपुरी।कल शाम कोतवाली में मुखबीर द्वारा सुचना प्राप्त हुई की कोई व्यक्ति गाँधी पार्क के पास अवैध रूप से शराब बेच रहा है।सुचना मिलते ही कोतवाली से फाॅर्स मौके पर पंहुचा और देखा एक आदमी गाँधी पार्क के पास हाथ में थैला लिए खड़ा है पुलिस को उस पर शक हुआ तो उसकी तलाशी ली तलाशी ले पर उसके पास से 22 क्वार्टर देसी प्लेन मदिरा के बरामद हुए जिनकी कीमत 1500 रूपए बताई जा रही है।उक्त युवक से पूछताछ करने से पता चला उसका नाम कल्लू बाथम पुत्र खेरू बाथम उम्र 27 वर्ष निवासी सतनबाड़ा अरुण चौधरी के पास का है।उससे शराब बेचने का लाइसेंस पूछा तो उसके पास लाइसेंस नहीं मिला।उक्त आरोपी पर आबकारी धारा 34 के तहत मामला दर्ज कर,शराब जब्त कर ली गयी।
0 टिप्पणियाँ