December 23, 2018 admin 0 Comments
सीहोर/ नसरूल्लागंज । पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने रविवार को बुदनी विधानसभा क्षेत्र के खजूरी, आमडो, बिलपाटी, आमाझिर, चतरकोटा, लावापानी, बनियागांव, अमीरगंज, भैसान सहित अन्य आदिवासी गांवों में पहुंचकर ग्रामीण मतदाताओं का आभार व्यक्त किया।
रास्ता कच्चा होने पर पूर्व मुख्यमंत्री ग्रामीणों से मिलने बाइक से ग्राम सुरई पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भाषण में कांग्रेस सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि हमारी योजनाओं को चालू रखें, नहीं तो मैं ईंट से ईंट बजा दूंगा।
उन्होंने कहा कि पहले मैं कलम से काम करता था, अब लड़कर काम करवाऊंगा। मेरी एक नहीं कई योजनाएं, जो काम स्वीकृत हैं। उन्हें पूरा करवाया जाएगा मेरी जितनी भी योजना है, उनकी कांग्रेस के मुख्यमंत्री से बोला है। उन्होंने कांग्रेस सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि पूरी की पूरी हमारी योजनाओं को चालू रखें, नहीं तो में ईंट से ईंट बजा दूंगा।
इसे भी पढ़ें क्रिसमस के दिन प्रदेश में चुनाव का ऐलान, जनिये कहां होंगे चुनाव
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कि सान के कर्ज माफी पर अभी ढुलमूल रवैया चल रहा है। कभी कहते हैं जो डिफाल्टर हैं उनका कर्ज माफ करेंगे तो कभी कहते हैं 31 मार्च तक का कर्ज माफ करेंगे। मैंने कहा कि हम तो अभी तक का पूरा कर्जा माफ करवाएंगे।
ग्राम बनियागांव और खजूरी में ग्रामीणों ने शिवराज सिंह और उनके पुत्र कार्तिकेय सिंह चौहान को कंधे पर उठा लिया और मुख्य मार्ग से कार्यक्रम स्थल तक लेकर गए। उन्होंने कहा कि आप लोगों का प्यार मैं कभी नहीं भुला पाऊंगा। उन्होंने अपने शब्दों में बयां करते हुए कहा कि चिंता करने की कोई बात नहीं है। टाइगर अभी जिंदा है।

0 टिप्पणियाँ