प्रेस नोट दिनांक 08.12.18
म.प्र. शासन के आनंद विभाग द्वारा आज दिनांक 08.12.18 को पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश हिंगणकर के निर्देशन तथा अति. पुलिस अधीक्षक श्री गजेन्द्र सिंह कंवर के मार्गदर्शन में पुलिस लाईन शिवपुरी के कम्युनिटी हाॅल में आनन्दम कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें रक्षित निरीक्षक भारत सिंह यादव एवं आनन्दम विभाग के अधिकारीयों द्वारा पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों को समय-समय पर अपने छोटे-छोटे कार्यों में खुशी ढूॅढ़ने एवं अपने परिवार एवं स्वयं के लिए समय निकाल कर मन को शांत एवं प्रशन्न करने के तरीके ढॅूढ़ने की सलाह दी जिससे स्वास्थ्य एवं मन सदैव प्रशन्न रहे और कार्य करने में मन लगा रहे तथा सभी से आग्रह किया कि वे कार्यालय में उपस्थित होते ही सबसे पहले 5 मिनिट का मौन रखकर अल्प विराम लें और यह तय करें कि आज के दिन उन्हें अपने कार्यों का निपटारा कैसे व्यवस्थित रूप से करना है।
इस अवसर पर रक्षित निरीक्षक भारत सिंह यादव, सूबेदार गायत्री इटोरिया,सूबेदार प्रियंका घोष एवं पुलिस लाईन के लगभग 70 कर्मचारी उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ