समाचार
शिवपुरी, 08 दिसम्बर 2018/ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के आदेशानुसार एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर निर्देशानुसार तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री आर.बी.कुमार के दिशा निर्देशन में शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत में कुल 1331 प्रकरणों में से 484 प्रकरणों का निराकरण आपसी समझौते के आधार पर करते हुए 04 करोड़ 22 लाख 57 हजार 964 रूपए की अवार्ड पारित कर 1177 लोगों को लाभांवित किया गया।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री आर.बी.कुमार द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर लोक अदालत का शुभारंभ किया। इस मौके पर विशेष न्यायाधीश/समन्वय श्री अरूण कुमार वर्मा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री प्रमोद कुमार सहित शिवपुरी के समस्त न्यायाधीशगण, अध्यक्ष, अभिभाषक संघ, जिला न्यायालय एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी का समस्त स्टॉफ सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
नेशनल लोक अदालत में राजीनामा योग्य फौजदारी, सिविल, विद्युत अधिनियम, वैवाहिक प्रकरण, मोटर दुर्घटना दावा, भू-अर्जन प्रकरण, बीमा, चैक बाउन्स प्रकरण, कुटुम्ब न्यायालय, ग्राम न्यायालय आदि प्रकरणों का निराकरण किया गया।
नेशनल लोक अदालत में लंबित कुल 1331 प्रकरण में से 484 प्रकरणों का निराकरण कर 04 करोड़ 22 लाख 57 हजार 964 रूपए का अवार्ड पारित किया गया। जिससे लगभग 1177 लोगों को लाभ मिला। इसी प्रकार कुल प्रीलिटिगेशन के 4080 प्रकरणों में से 223 प्रकरणों का निराकरण कर 31 लाख 27 हजार 163 रूपए का अवार्ड पारित किया गया। जिससे लगभग 390 लोगों को लाभ मिला।
समाचार क्रमाक 23/2018 ---00---
समाचार
मतगणना माइक्रो ऑव्जर्वर का द्वितीय प्रशिक्षण 10 दिसम्बर को
शिवपुरी, 08 दिसम्बर 2018/ विधानसभा निर्वाचन 2018 के मतगणना माईक्रो ऑव्जर्वर का द्वितीय प्रशिक्षण दोपहर 02 बजे से 04 बजे तक एवं मतगणना कार्य में नियुक्त गणना पर्यवेक्षक/ गणना सहायकों का द्वितीय प्रशिक्षण 10 दिसम्बर 2018 को प्रातः 11 बजे से 01 बजे तक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-2 शिवपुरी में आयोजित किया गया है। मतगणना कार्य हेतु नियुक्त किए गए समस्त पर्यवेक्षक/गणना सहायकों/माईकों ऑव्जर्वर 10 दिसम्बर 2018 को निर्धारित स्थान एवं समय पर उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करना सुनिश्चित करें।
नोडल अधिकारी(शिकायत) विधानसभा निर्वाचन 2018 ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन 2018 का मतगणना कार्य शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी 11 दिसम्बर 2018 को प्रातः 06 बजे से सम्पन्न किया जाएगा। मतगणना कार्य हेतु नियुक्त किए गए समस्त पर्यवेक्षक/गणना सहायकों/माईकों ऑव्जर्वर 11 दिसम्बर 2018 को प्रातः 05.30 बजे तक मतगणना स्थल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी में उपस्थिति देना सुनिश्चित करें।
समाचार क्रमाक 24/2018 ---00---
समाचार
नसबंदी शिविर 10 दिसम्बर को
शिवपुरी, 08 दिसम्बर 2018/ पुरूष एवं महिला नसबंदी को बढ़ावा देने एवं नसबंदी ऑपरेशन की सामुदायिक आवश्यकता की प्रतिपूर्ति हेतु नसबंदी शिविरों का आयोजन 03 दिसम्बर से 29 दिसम्बर 2018 तक शिवपुरी जिले के जिला चिकित्सालय सहित संबंधित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयोजित किए जाएगें। जिसमें 10 दिसम्बर 2018 को शिवपुरी, पिछोर, सतनवाड़ा, अमोलपठा, नरवर, लुकवासा में नसबंदी शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
इसी प्रकार 11 दिसम्बर को शिवपुरी, खनियांधाना बैराड़, 12 दिसम्बर को शिवपुरी, कोलारस, बदरवास, पिछोर, 13 दिसम्बर को शिवपुरी, नरवर, करैरा, खनियांधाना, सिरसौद, 14 दिसम्बर को शिवपुरी, कोलारस, बदरवास, मनपुरा, 15 दिसम्बर को शिवपुरी, पोहरी, बामौरकलां में नसबंदी शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
समाचार क्रमाक 25/2018 ---00---
0 टिप्पणियाँ