समाचार
मतों की गणना 11 दिसम्बर को शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी में होगी
शिवपुरी, 07 दिसम्बर 2018/ विधानसभा निर्वाचन 2018 हेतु 28 नवम्बर को जिले की सभी पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में डाले गए मतों की गणना 11 दिसम्बर को प्रातः 08 बजे से शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी में बनाए गए मतगणना केंद्र पर विभिन्न कक्षों में शुरू होगी।
अपर कलेक्टर श्री अशोक कुमार चौहान ने बताया कि करैरा विधानसभा (अजा) की मतगणना महाविद्यालय के कक्ष क्रमांक 23 में, पोहरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना कक्ष क्रमांक-22 में, शिवपुरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 25 की मतगणना कक्ष क्रमांक-05 में की जाएगी। जबकि भूतल पर स्थित लॉ भवन के कक्ष क्रमांक-3 में पिछोर एवं कक्ष क्रमांक 09 में कोलारस विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतों की गणना होगी।
पोस्टल बैलेट पेपरों की गणना के लिए शिवपुरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 03 मतगणना टेबिल लगाई गई है। जबकि करैरा, पोहरी, पिछोर और कोलारस विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के डाकमतपत्रों की गणना हेतु प्रत्येक में दो-दो टेबिलों पर गणना होगी। डाकमतपत्रों की गणना हेतु प्रत्येक टेबिल पर एक गणना पर्यवेक्षक, दो गणना सहायक एवं एक माइक्रो ऑव्जर्वर रहेंगे। जबकि ईव्हीएम से डाले गए मतों की गणना हेतु प्रत्येक टेबिल पर एक गणना पर्यवेक्षक, एक गणना सहायक और एक माइक्रो ऑव्जर्वर को तैनात किया गया है। मतगणनाकर्मियों एवं मतगणना अभिकर्ताओं को मतगणना कक्ष तक पहुंचने के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वारों से व्यवस्था की गई है। प्रत्येक मतगणना कक्ष में 14$1(आरओ एवं एआरओं) टेबिलों की व्यवस्था की गई है।
समाचार क्रमाक
समाचार
मतगणना स्थल पर मोबाइल का उपयोग एवं धूम्रपान प्रतिबंधित
शिवपुरी, 07 दिसम्बर 2018/ विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिये नियत स्थल पर मोबाईल एवं धूम्रपान का उपयोग वर्जित रहेगा। मतगणना स्थल पर मोबाईल का उपयोग करने वाले एवं धूम्रपान करने वालों को बाहर कर दिया जायेगा। निर्वाचन आयोग के मुताबिक उम्मीदवारों के मतगणना एजेंटों एवं शासकीय गणना कार्य के लिए नियुक्त शासकीय सेवक गणना स्थल पर मोबाइल, केलकुलेटर, खाने-पीने की सामग्री आदि लेकर नहीं जा सकेंगे। मतगणना अभिकर्ताओं को केवल एक पेन एवं दो कागज ही ले जाने दिया जाएगा।
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना स्थल पर मतगणना कार्य में संलग्न सभी अधिकारी-कर्मचारी, अभ्यर्थी, अभ्यर्थी के निर्वाचन अभिकर्ता एवं गणना अभिकर्ताओं को मतगणना स्थल पर मोबाईल, धूम्रपान संबंधी वस्तुएं जैसे जर्दा, पान, सुपारी, पाउच, बीड़ी, सिगरेट आदि साथ ले जाना व इसका उपयोग करना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।
समाचार क्रमाक
नेशनल लोक अदालत आज
शिवपुरी, 07 दिसम्बर 2018/ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर निर्देशानुसार तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री आर.बी.कुमार के दिशा निर्देशन में नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ 08 दिसम्बर 2018 को प्रातः 10.20 बजे से जिला न्यायालय शिवपुरी में किया जाएगा।
नेशनल लोक अदालत में आपराधिक शमनीय प्रकरण, बैंक रिकवरी के प्रकरण, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, श्रम विवाद, विद्युत एवं जल कर संबंधी प्रकरण, वैवाहिक प्रकरण, भूमि अधिग्रहण प्रकरण, सर्विस संबंधी प्रकरण, दूरसंचार बीएसएनएल एवं न्यायालय में राजीनामा योग्य लंबित अन्य प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा। साथ ही पराक्रम्य अधिनियम की धारा 138, बैंक रिकवरी, श्रम विवाद, विद्युत एवं जल कर से संबंधित ऐसे प्रकरण जो न्यायालय के समक्ष लंबित नहीं है, उनका निराकरण भी प्रीलिटिगेशन स्टेज पर लोक अदालत के माध्यम से किया जाएगा।
समाचार क्रमाक
समाचार
शिवपुरी, बैराड़, मुहारी में नसबंदी शिविर आज
शिवपुरी, 07 दिसम्बर 2018/ पुरूष एवं महिला नसबंदी को बढ़ावा देने एवं नसबंदी ऑपरेशन की सामुदायिक आवश्यकता की प्रतिपूर्ति हेतु नसबंदी शिविरों का आयोजन 03 दिसम्बर से 29 दिसम्बर 2018 तक शिवपुरी जिले के जिला चिकित्सालय सहित संबंधित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयोजित किए जाएगें। जिसमें 08 दिसम्बर 2018 को शिवपुरी, बैराड़, मुहारी में नसबंदी शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
इसी प्रकार 10 दिसम्बर 2018 को शिवपुरी, पिछोर, सतनवाड़ा, अमोलपठा, नरवर, लुकवासा, 11 दिसम्बर को शिवपुरी, खनियांधाना बैराड़, 12 दिसम्बर को शिवपुरी, कोलारस, बदरवास, पिछोर, 13 दिसम्बर को शिवपुरी, नरवर, करैरा, खनियांधाना, सिरसौद, 14 दिसम्बर को शिवपुरी, कोलारस, बदरवास, मनपुरा, 15 दिसम्बर को शिवपुरी, पोहरी, बामौरकलां में नसबंदी शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
समाचार क्रमाक
समाचार
सशस्त्र सेना झण्डा दिवस मना
शिवपुरी, 07 दिसम्बर 2018/ सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर आज जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट में भी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने प्रतीक ध्वज लगाकर सशस्त्र सेना झण्डा दिवस मनाया गया। सैनिकों के कल्याण हेतु सहयोग राशि प्रदाय की गई।
देश के स्वतंत्र होने के पÜचात 1949 को केन्द्रीय रक्षा समिति द्वारा यह निर्णय लिया गया था कि हर वर्ष 07 दिसम्बर को सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के रूप में मनाया जायेगा। भारतीय सशस्त्र सेनाओं के वह जवान जो देश की रखा करते हुए शहीद हुए है, उनका पुण्य स्मरण करते हुए शहीद जवानों के परिवारों के कल्याण के लिए ध्वज बेचकर धनराशि एकत्रित की जाती है। दान से प्राप्त की गई इस राशि से शहीद सैनिकों के आश्रितों, विकलांग सैनिकों, पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों के पुर्नवास तथा कल्याण हेतु कार्यक्रम चलाए जाते हैं, जैसे कि बच्चों को छात्रवृत्ति, पुत्री के विवाह पर अनुदान, अपंग/मानसिक रूप से विकलांग बच्चों को अनुदान, चिकित्सा उपचार हेतु सहायता, स्वरोजगार, सिलाई/कढ़ाई मशीन, कृत्रिम अंग, जीवन-यापन, नॉन पेंशनर निःसंतान पूर्व सैनिक/विधवा की मृत्यु होने पर अंतिम संस्कार करने वाले व्यक्ति को अंतिम संस्कार की राशि एवं अन्य प्रयोजन के लिए सहायता राशि उपलब्ध कराई जाती है। सशस्त्र सेना झण्डा दिवस में दान की गई राशि पर आयकर अधिनियम 1961 की धारा 297(2)(के) अंतर्गत आयकर से छूट का प्रावधान है।
समाचार क्रमाक
समाचार
गणना पर्यवेक्षक, सहायक एवं माइक्रो ऑव्जर्वर का द्वितीय प्रशिक्षण 10 दिसम्बर को
शिवपुरी, 07 दिसम्बर 2018/ विधानसभा निर्वाचन 2018 के मतगणना कार्य में नियुक्त गणना पर्यवेक्षक/ गणना सहायकों का द्वितीय प्रशिक्षण 10 दिसम्बर 2018 को प्रातः 11 बजे से 01 बजे तक एवं मतगणना माईक्रो ऑव्जर्वर का द्वितीय प्रशिक्षण दोपहर 02 बजे से 04 बजे तक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-2 शिवपुरी में आयोजित किया गया है। मतगणना कार्य हेतु नियुक्त किए गए समस्त पर्यवेक्षक/गणना सहायकों/माईकों ऑव्जर्वर 10 दिसम्बर 2018 को निर्धारित स्थान एवं समय पर उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करना सुनिश्चित करें।
नोडल अधिकारी(शिकायत) विधानसभा निर्वाचन 2018 ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन 2018 का मतगणना कार्य शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी 11 दिसम्बर 2018 को प्रातः 06 बजे से सम्पन्न किया जाएगा। मतगणना कार्य
समाचार
मतों की गणना 11 दिसम्बर को शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी में होगी
शिवपुरी, 07 दिसम्बर 2018/ विधानसभा निर्वाचन 2018 हेतु 28 नवम्बर को जिले की सभी पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में डाले गए मतों की गणना 11 दिसम्बर को प्रातः 08 बजे से शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी में बनाए गए मतगणना केंद्र पर विभिन्न कक्षों में शुरू होगी।
अपर कलेक्टर श्री अशोक कुमार चौहान ने बताया कि करैरा विधानसभा (अजा) की मतगणना महाविद्यालय के कक्ष क्रमांक 23 में, पोहरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना कक्ष क्रमांक-22 में, शिवपुरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 25 की मतगणना कक्ष क्रमांक-05 में की जाएगी। जबकि भूतल पर स्थित लॉ भवन के कक्ष क्रमांक-3 में पिछोर एवं कक्ष क्रमांक 09 में कोलारस विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतों की गणना होगी।
पोस्टल बैलेट पेपरों की गणना के लिए शिवपुरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 03 मतगणना टेबिल लगाई गई है। जबकि करैरा, पोहरी, पिछोर और कोलारस विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के डाकमतपत्रों की गणना हेतु प्रत्येक में दो-दो टेबिलों पर गणना होगी। डाकमतपत्रों की गणना हेतु प्रत्येक टेबिल पर एक गणना पर्यवेक्षक, दो गणना सहायक एवं एक माइक्रो ऑव्जर्वर रहेंगे। जबकि ईव्हीएम से डाले गए मतों की गणना हेतु प्रत्येक टेबिल पर एक गणना पर्यवेक्षक, एक गणना सहायक और एक माइक्रो ऑव्जर्वर को तैनात किया गया है। मतगणनाकर्मियों एवं मतगणना अभिकर्ताओं को मतगणना कक्ष तक पहुंचने के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वारों से व्यवस्था की गई है। प्रत्येक मतगणना कक्ष में 14$1(आरओ एवं एआरओं) टेबिलों की व्यवस्था की गई है।
समाचार क्रमाक
समाचार
मतगणना स्थल पर मोबाइल का उपयोग एवं धूम्रपान प्रतिबंधित७
शिवपुरी, 07 दिसम्बर 2018/ विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिये नियत स्थल पर मोबाईल एवं धूम्रपान का उपयोग वर्जित रहेगा। मतगणना स्थल पर मोबाईल का उपयोग करने वाले एवं धूम्रपान करने वालों को बाहर कर दिया जायेगा। निर्वाचन आयोग के मुताबिक उम्मीदवारों के मतगणना एजेंटों एवं शासकीय गणना कार्य के लिए नियुक्त शासकीय सेवक गणना स्थल पर मोबाइल, केलकुलेटर, खाने-पीने की सामग्री आदि लेकर नहीं जा सकेंगे। मतगणना अभिकर्ताओं को केवल एक पेन एवं दो कागज ही ले जाने दिया जाएगा।
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना स्थल पर मतगणना कार्य में संलग्न सभी अधिकारी-कर्मचारी, अभ्यर्थी, अभ्यर्थी के निर्वाचन अभिकर्ता एवं गणना अभिकर्ताओं को मतगणना स्थल पर मोबाईल, धूम्रपान संबंधी वस्तुएं जैसे जर्दा, पान, सुपारी, पाउच, बीड़ी, सिगरेट आदि साथ ले जाना व इसका उपयोग करना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।
समाचार क्रमाक
समाचार
नेशनल लोक अदालत आज
शिवपुरी, 07 दिसम्बर 2018/ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर निर्देशानुसार तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री आर.बी.कुमार के दिशा निर्देशन में नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ 08 दिसम्बर 2018 को प्रातः 10.20 बजे से जिला न्यायालय शिवपुरी में किया जाएगा।
नेशनल लोक अदालत में आपराधिक शमनीय प्रकरण, बैंक रिकवरी के प्रकरण, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, श्रम विवाद, विद्युत एवं जल कर संबंधी प्रकरण, वैवाहिक प्रकरण, भूमि अधिग्रहण प्रकरण, सर्विस संबंधी प्रकरण, दूरसंचार बीएसएनएल एवं न्यायालय में राजीनामा योग्य लंबित अन्य प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा। साथ ही पराक्रम्य अधिनियम की धारा 138, बैंक रिकवरी, श्रम विवाद, विद्युत एवं जल कर से संबंधित ऐसे प्रकरण जो न्यायालय के समक्ष लंबित नहीं है, उनका निराकरण भी प्रीलिटिगेशन स्टेज पर लोक अदालत के माध्यम से किया जाएगा।
समाचार क्रमाक
समाचार
शिवपुरी, बैराड़, मुहारी में नसबंदी शिविर आज
शिवपुरी, 07 दिसम्बर 2018/ पुरूष एवं महिला नसबंदी को बढ़ावा देने एवं नसबंदी ऑपरेशन की सामुदायिक आवश्यकता की प्रतिपूर्ति हेतु नसबंदी शिविरों का आयोजन 03 दिसम्बर से 29 दिसम्बर 2018 तक शिवपुरी जिले के जिला चिकित्सालय सहित संबंधित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयोजित किए जाएगें। जिसमें 08 दिसम्बर 2018 को शिवपुरी, बैराड़, मुहारी में नसबंदी शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
इसी प्रकार 10 दिसम्बर 2018 को शिवपुरी, पिछोर, सतनवाड़ा, अमोलपठा, नरवर, लुकवासा, 11 दिसम्बर को शिवपुरी, खनियांधाना बैराड़, 12 दिसम्बर को शिवपुरी, कोलारस, बदरवास, पिछोर, 13 दिसम्बर को शिवपुरी, नरवर, करैरा, खनियांधाना, सिरसौद, 14 दिसम्बर को शिवपुरी, कोलारस, बदरवास, मनपुरा, 15 दिसम्बर को शिवपुरी, पोहरी, बामौरकलां में नसबंदी शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
समाचार क्रमाक
समाचार
सशस्त्र सेना झण्डा दिवस मना
शिवपुरी, 07 दिसम्बर 2018/ सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर आज जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट में भी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने प्रतीक ध्वज लगाकर सशस्त्र सेना झण्डा दिवस मनाया गया। सैनिकों के कल्याण हेतु सहयोग राशि प्रदाय की गई।
देश के स्वतंत्र होने के पÜचात 1949 को केन्द्रीय रक्षा समिति द्वारा यह निर्णय लिया गया था कि हर वर्ष 07 दिसम्बर को सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के रूप में मनाया जायेगा। भारतीय सशस्त्र सेनाओं के वह जवान जो देश की रखा करते हुए शहीद हुए है, उनका पुण्य स्मरण करते हुए शहीद जवानों के परिवारों के कल्याण के लिए ध्वज बेचकर धनराशि एकत्रित की जाती है। दान से प्राप्त की गई इस राशि से शहीद सैनिकों के आश्रितों, विकलांग सैनिकों, पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों के पुर्नवास तथा कल्याण हेतु कार्यक्रम चलाए जाते हैं, जैसे कि बच्चों को छात्रवृत्ति, पुत्री के विवाह पर अनुदान, अपंग/मानसिक रूप से विकलांग बच्चों को अनुदान, चिकित्सा उपचार हेतु सहायता, स्वरोजगार, सिलाई/कढ़ाई मशीन, कृत्रिम अंग, जीवन-यापन, नॉन पेंशनर निःसंतान पूर्व सैनिक/विधवा की मृत्यु होने पर अंतिम संस्कार करने वाले व्यक्ति को अंतिम संस्कार की राशि एवं अन्य प्रयोजन के लिए सहायता राशि उपलब्ध कराई जाती है। सशस्त्र सेना झण्डा दिवस में दान की गई राशि पर आयकर अधिनियम 1961 की धारा 297(2)(के) अंतर्गत आयकर से छूट का प्रावधान है।
समाचार क्रमाक
समाचार
गणना पर्यवेक्षक, सहायक एवं माइक्रो ऑव्जर्वर का द्वितीय प्रशिक्षण 10 दिसम्बर को
शिवपुरी, 07 दिसम्बर 2018/ विधानसभा निर्वाचन 2018 के मतगणना कार्य में नियुक्त गणना पर्यवेक्षक/ गणना सहायकों का द्वितीय प्रशिक्षण 10 दिसम्बर 2018 को प्रातः 11 बजे से 01 बजे तक एवं मतगणना माईक्रो ऑव्जर्वर का द्वितीय प्रशिक्षण दोपहर 02 बजे से 04 बजे तक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-2 शिवपुरी में आयोजित किया गया है। मतगणना कार्य हेतु नियुक्त किए गए समस्त पर्यवेक्षक/गणना सहायकों/माईकों ऑव्जर्वर 10 दिसम्बर 2018 को निर्धारित स्थान एवं समय पर उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करना सुनिश्चित करें।
नोडल अधिकारी(शिकायत) विधानसभा निर्वाचन 2018 ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन 2018 का मतगणना कार्य शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी 11 दिसम्बर 2018 को प्रातः 06 बजे से सम्पन्न किया जाएगा। मतगणना कार्य हेतु नियुक्त किए गए समस्त पर्यवेक्षक/गणना सहायकों/माईकों ऑव्जर्वर 11 दिसम्बर 2018 को प्रातः 05.30 बजे तक मतगणना स्थल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी में उपस्थिति देना सुनिश्चित करें।
समाचार क्रमाक 22/2018 ---00--- ऑव्जर्वर 11 दिसम्बर 2018 को प्रातः 05.30 बजे तक मतगणना स्थल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी में उपस्थिति देना सुनिश्चित करें।
समाचार क्रमाक
0 टिप्पणियाँ