Music

BRACKING

Loading...

मनियर सीसी रोड चढा घोटाले की भेट नहीं है कोई भी सुध लेने वाला।

मनियर सीसी रोड चढा घोटाले की भेट नहीं है कोई भी सुध लेने वाला।
 महज 1 महीने में ही  उखडने  लगी मनियर की सीसी रोड और इसकी कोई भी सुध लेने वाला नहीं है जब नगर पालिका में शिकायत देने गए तो नगर पालिका ने आगे पीछे की सड़क की खानापूर्ति  कर दोबारा डलवा दी गई मगर फिर बीच में सड़क को जैसा का पैसा छोड़ दिया गया सड़क आज दिनांक तक चार माह गुजर जाने के बावजूद भी पूरी नहीं हुई जबकि मनियर सड़क का उद्घाटन नई सड़कों में पहले हुआ था परंतु आज दिनांक तक सिर्फ मनियर सीसी रोड घोटाले की भेंट चल गया है जबकि इसका कार्य 2 महीने के अंदर ही पूरा करने की योजना आई थी परंतु आज तक एककार्य अभी तक अधूरा है और जिसके कारण आमजन और स्कूल के छात्रों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और इस पर कई बड़े हादसे भी हो चुके हैं फिर भी नगर पालिका एवं प्रशासन मौन है जिस सड़क की  व्यस्तता बहुत जाना है इस सड़क पर 3- 4 हाई स्कूल हाई सेकेंडरी स्कूल भी है जिसके कारण बच्चों और राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सडक में अभी से कंकड़ पत्थर निकल गये अभी सडक को पूरा 1 महिना भी नही हुआ फिर भी उखडने लगी है जिससे भ्रष्टाचार साफ नजर आता है।https://youtu.be/nD5aVVDGhNM

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ