Admin1 | Updated on: 2 Dec 2018 7:32 PM भदोही। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भाजपा सरकार द्वारा ठोस न उठाए जाने पर छह दिसम्बर को चिता पर आत्मदाह की चेतावनी देने वाले सन्त परमहंस भदोही के सीतामढ़ी में माता जानकी के दर्शन के बाद यहां की पवित्र मिट्टी लेकर रविवार को अयोध्या के लिए रवाना हो गए। मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए सन्त परमहंस ने कहा कि सीएम योगी चाहते हैं कि मंदिर निर्माण हो लेकिन पीएम मोदी नहीं चाहते कि मंदिर बने और यह मुद्दा समाप्त हो जाय। Read This - हरसिमरत का इमरान से कुरैशी के खिलाफ कार्रवाई का आग्रह PROMOTED CONTENT सुबह एक ग्लास = रोज 2 किलो चर्बी गायब! रॉयल बुलेटिन की नई एप प्ले स्टोर पर आ गयी है।royal bulletin news लिखे और नई app डाउनलोड करें संत ने पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर सीएम योगी के प्रयास से मन्दिर बन गया तो योगी पीएम की कुर्सी के दावेदार हो जाएंगे, इसलिए मोदी और अमित शाह मन्दिर के मामले को दबाने में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि वो राम कार्य से पहले माता जानकी का दर्शन कर यहां की मिट्टी लेकर अयोध्या जा रहे हैं और अगर पांच दिसम्बर तक मोदी सरकार द्वारा राम मंदिर बनाने के लिए कानून लाने की पहल नहीं की गई तो वो अगले दिन यहां की मिट्टी मस्तक पर लगाकर आत्मदाह कर लेंगे। उन्होंने कहा कि उनके आत्मदाह से अगर 110 करोड़ हिन्दू उग्र हो गए तो भाजपा को जवाब देना मुश्किल हो जाएगा।
0 टिप्पणियाँ