3 Dec 2018 1:14 PM
नई दिल्ली। लगातार 12वें दिन सोमवार को पेट्रोल-डीजल के भाव में कटौती हुई। वैश्विक बाजार में कच्चे तेल के दाम में आई गिरावट के बाद पेट्रोल और डीजल का आयात सस्ता होना और डॉलर के मुकाबले रुपया में लगातार मजबूती होने की वजह से घरेलू बाजार में तेल के दाम लगातार गिर रहे हैं। पेट्रोल की कीमतों में 30 पैसे और डीजल की कीमतों में 36 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई। अब दिल्ली में पेट्रोल के दाम 71.93 रुपये, मुंबई में 77.50 रुपये, बेंगलुरु में 72.49, चेन्नई में 74.63 रुपये और कोलकाता में 73.96 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। Read This - ट्रेड वॉर का संकट खत्म, एशियाई बाजार में उछाल, सेंसेक्स 164 अंक बढ़ा PROMOTED CONTENT सुबह एक ग्लास = रोज 2 किलो चर्बी गायब! Green Coffee रॉयल बुलेटिन की नई एप प्ले स्टोर पर आ गयी है।royal bulletin news लिखे और नई app डाउनलोड करें दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में सोमवार को डीजल के भाव क्रमश: 66.66 रुपये, 68.39 रुपये, 69.77 रुपये और 68.39 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए। दिल्ली में पेट्रोल के दाम 2018 के फरवरी के स्तर पर आ गये हैं। जबकि डीजल के दाम मई के स्तर पर आ गए हैं। उधर, तेल उत्पादक देशों के संगठन ओपेक की आगामी बैठक गुरुवार को होने जा रही है। ओपेक की बैठक में कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती के संकेत मिल रहे हैं। ऐसे में आने वाला सप्ताह काफी निर्णायक होगा।
0 टिप्पणियाँ