दिनांक- 07.01.2019
Anticorruption news
मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा संचालित 100-डायल वाहन कण्ट्रोल रूम भोपाल को इवेंट प्राप्त हुआ कि फतेहपुर रोड 108 एम्बूलेंस पलट गई जिसमें कुछ लोग घायल हो गये हैं। सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम शिवपुरी के माध्यम से 100-डायल क्रमांक 5 को सूचित किया गया की मौके पर पहुँचकर घायलों को ईलज हेतू अस्पताल पहुंचाये एवं आवश्यक कार्यवाही करें। 100-डायल क्रमांक 5 में ड्यूटी पर तैनात पुलिस स्टाॅफ आर. रवि कुशवाह एवं पायलेट रवि त्रिपाठी़ द्वारा मौके पर पहुंचकर घायलों को जिला चिकित्सालय में ईलाज हेतू भर्ती करवाया गया।
पुलिस कंट्रोल रूम शिवपुरी के माध्यम से 100-डायल क्रमांक 6 को सूचना मिली कि टीव्ही टावर रोड वाजपेई के बगीचे के पास से दो व्यक्ति ट्रेक्टर से एक पानी का टेंकर चोरी कर ले जा रहे हैं सूचना मिलने पर 100-डायल क्रमांक 6 में तैनात स्टाॅफ प्रआर संदीप मोगिया एवं पायलेट मनीष सोनी द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर दोनों चोरों को पकड़कर पुलिस थाने लाया गया।
0 टिप्पणियाँ