Music

BRACKING

Loading...

पवन भार्गव l पुलिस थाना अमोला द्वारा रेत का अवैध उत्खनन करते 1 एल.एन.टी., 5 डम्फर, 2 ट्रेक्टर किए जप्त

एंटी करप्शन न्यूज़        दिनांक 07.01.19

पवन भार्गव

दिनांक 05.01.19 को पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश हिंगणकर को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम नंदपुर कटेंगरा के पास सिंध नदी में कुछ व्यक्ति रेत का अवैध उत्खनन कर रहे हैं सूचना पर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री गजेंद्र सिंह कंवर को आदेश किया कि तत्काल कार्यवाही कर सूचना से मुझे अवगत करावे पर से अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी एवं एसडीओपी करैरा श्री आर.पी. मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अमोला उनि. अजय गुर्जर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर दबिश दी दबिश के दौरान पुलिस को देखकर रेत का अवैध उत्खनन करने वाले भाग गये मौके से एक एल.एन.टी., 2 डम्फर, 2 ट्रेक्टर विधिवत जप्त कर प्रकरण बनाकर अग्रिम कार्यवाही हेतु खनिज विभाग को सुपुर्द किया गया।

इसी क्रम में आज दिनांक 06.01.2019 को अमोलपठा रोड हाईवे के पास से मुखबिर सूचना पर पुलिस एवं खनिज विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही कर 2-डम्फर गिट्टी से भरे एवं 1 डम्फर रेत का अवैध रूप से भरा हुआ जप्त किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ