Music

BRACKING

Loading...

जिला स्तरीय राष्ट्रीय युवा संसद 24 जनवरी को

जिला स्तरीय राष्ट्रीय युवा संसद 24 जनवरी 2019 को प्रातः 09 बजे शासकीय कन्या महाविद्यालय शिवपुरी में आयोजित की जाएगी। जिसमें वाक-इन-इन्टरव्यू के माध्यम से चयनित 50 युवा प्रतिभागी भाग लेंगे। युवा संसद के नोडल अधिकारी के रूप में एनएसएस के जिला संगठक डॉ.एस.एस.खण्डेलवाल रहेंगे।
    जिला युवा समन्वयक श्री विनोद चतुर्वेदी ने बताया कि जिले में नेहरू युवा केन्द्र व राष्ट्रीय युवा योजना के संयुक्त निदेशन में चयनित 50 युवा प्रतिभागी जिला स्तरीय राष्ट्रीय युवा संसद में प्रतिभागिता करेंगे। जिसमें 01 मिनिट से 1.30 मिनिट तक युवा संसद में निर्धारित विषय सामाजिक, आर्थिक सशक्तिकरण, महिला सशक्तिकरण, नागरिकों के जीवन स्तर को बढ़ाना, शुन्य सहिष्णुता नीति के माध्यम से भ्रष्टाचार को हटाना आदि पर अपने विचार व्यक्त करने होंगे व निर्णायक जूरी द्वारा कुल 04 युवा प्रतिभागियों का चयन कर राज्य स्तर के लिए भेजा जाएगा। वाक इन इन्टरव्यू में चयनित प्रतिभागियों से अपील है कि वह निर्धारित 24 जनवरी को प्रातः 09 बजे शासकीय कन्या महाविद्यालय में उपस्थित होकर जिला स्तरीय युवा संसद में भाग लें। अधिक जानकारी के लिए नेहरू युवा केन्द्र शिवपुरी के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ