Music

BRACKING

Loading...

बिटिया सप्ताह आयोजन की शुरूआत ड्राप आउट का स्कूलों में दाखिला हेतु नवाचार

बेटी बचाओं, बेटी पढाओ योजना के अंतर्गत बिटिया सप्ताह का आयोजन विदिशा जिले में भी आज से शुरू हुआ। सप्ताह अवधि के दौरान दिवसवार आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा पर आज कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आहूत बैठक में अंतिम रूप दिया गया है।
   कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बिटिया सप्ताह अवधि के दौरान जिले में नवाचार के तहत ड्राप आउट बालिकाओं का स्कूलों में दाखिला हेतु अभी से चिन्हांकन करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि सप्ताह अवधि के उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु स्वास्थ्य एवं महिला, बाल विकास विभाग के द्वारा सम्पादित होने वाले कार्यो में इस बात को अनिवार्य रूप से जोडा जाए कि प्रत्येक गांव से कम से कम एक-एक ड्राप आउट बालिका की केस स्टडी का अध्ययन कर उसे शाला में दाखिल कराने की कार्यवाही को मूर्तरूप दिया जाएगा। शासन द्वारा अभियान अवधि हेतु निर्धारित बिन्दुओं के अलावा उक्त पृथक से कार्य का क्रियान्वयन किया जाएगा।
    इससे पहले एकीकृत बाल विकास सेवाएं के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बृजेश शिवहरे ने बताया कि सप्ताह के पहले दिन जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर टास्क फोर्स समितियों की बैठक आहूत कर सप्ताह अवधि में सम्पादित होने वाले कार्यो की बिन्दुवार जानकारी दी जा रही है।  श्री शिवहरे ने जिले में नवाचार के संबंध में जो मार्गदर्शन कलेक्टर द्वारा दिया गया है का अक्षरशः कियान्वयन किया जाएगा और उसकी मूल अवधारणा ग्रासरूट तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। जिले के लिए पांच सौ ड्रापआउट  बच्चियों का लक्ष्य रखा गया है जिसमें ऐसी बालिकाएं शामिल की जाएगी जो आठवीं तक पढ़ने के उपरांत स्कूल नही आती है अथवा ऐसी नवविवाहिताएं जिनकी शैक्षणिक योग्यता आठवीं अथवा नवमी तक है और उनके द्वारा अब अध्यापन कार्य नही किया जा रहा है इस प्रकार के पात्रताधारियों का चयन कर उन्हें शासन के मापदण्ड अनुसार शिक्षा के मौलिक अधिकार के तहत जोड़ते हुए उनकी हाईस्कूल तक की शिक्षा प्राप्ति हेतु विशेष पहल की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ