राज्य शासन की मंशानुरूप जनसामान्य की समस्याओं के निराकरण हेतु प्रति मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी द्वारा जिले के विभिन्न अंचलों से आये आवदकों को सह-सम्मान कुर्सी पर बैठाकर उनकी समस्याओं को पूरी संवेदनशीलता एवं गम्भीरता के साथ सुना और जनसुनवाई में उपस्थित संबंधित विभागों के अधिकारियों को मौके पर ही आवश्यक कार्यवाही कर उन्हें अवगत कराने के निर्देश दिये। जनसुनवाई के दौरान 259 आवेदन पत्र प्राप्त हुए।
जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में आज आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री अशोक कुमार चौहान, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजेश जैन सहित जिलाधिकारीगण आदि उपस्थित थे।
जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में आज आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री अशोक कुमार चौहान, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजेश जैन सहित जिलाधिकारीगण आदि उपस्थित थे।

0 टिप्पणियाँ