जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत किसानों को लाभ दिए जाने हेतु जिले में अभीतक 36831 किसानों के फार्म भराए जा चुके है। जिसमें हरे रंग के 12327, सफेद रंग के 22077 और 2427 गुलाबी रंग के आवेदन शामिल है।
जिले के शिवपुरी विकासखण्ड के तहत 5132 आवेदन पत्र, पोहरी में 4746, कोलारस में 4659, बदरवास में 5781, नरवर में 2723, करैरा में 3875, पिछोर में 3614, खनियांधाना में 6301 आवेदन पत्र किसानों के अभीतक भराए गए। जबकि मंगलवार को प्राप्त आवेदन पत्रों में शिवपुरी विकासखण्ड के तहत 635 आवेदन पत्र, पोहरी में 712, कोलारस में 348, बदरवास में 752, नरवर में 572, करैरा में 463, पिछोर में 267, खनियांधाना में 605 आवेदन पत्र भराए गए।
जिले के शिवपुरी विकासखण्ड के तहत 5132 आवेदन पत्र, पोहरी में 4746, कोलारस में 4659, बदरवास में 5781, नरवर में 2723, करैरा में 3875, पिछोर में 3614, खनियांधाना में 6301 आवेदन पत्र किसानों के अभीतक भराए गए। जबकि मंगलवार को प्राप्त आवेदन पत्रों में शिवपुरी विकासखण्ड के तहत 635 आवेदन पत्र, पोहरी में 712, कोलारस में 348, बदरवास में 752, नरवर में 572, करैरा में 463, पिछोर में 267, खनियांधाना में 605 आवेदन पत्र भराए गए।
0 टिप्पणियाँ