दस्तक अभियान 17 दिसंबर 2018 से 31 जनवरी 2019
एंटी करप्शन न्यूज़
13 जनवरी 2019
पवन भार्गव
शिवपुरी,। 15-1-18 से प्रत्येक स्कूल एवं आंगनवाडी मैं 9 माह से रूबैल्ला का टीका लगाया जाएगा प्रत्येक स्कूल एवं आंगनवाडी एवं टीचर्स और आशा कार्यकर्ताओं प्रशिक्षण कराया गया
सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल टीचर एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को प्रशिक्षण दिया गया टीचर्स 250 आंगनवाड़ी 201 आशा कार्यकर्ता 148 का प्रशिक्षण दिया गया
डीआईओ संजय ऋषि श्वर, बीएमओ उचारिया, एवं बी श्रीमती पूर्णिमा शर्मा और बीसीएम संतोष शर्मा जी उपस्थित थे
डीआईओ डॉक्टर संजय ऋषिश्वर जी ने प्रशिक्षण के दौरान रूबैल्ला रोग एवं खसरा रोग के बारे में प्रशिक्षण देते हुए बताया कि रूबेला रोग स्त्री को गर्भावस्था के आरंभ में रूबेला संक्रमण होता है तो सीआरएस जन्मजात रूबेला सिंड्रोम विकसित हो सकता है जो गंभीर और घातक हो सकता है प्रारंभिक गर्भावस्था के दौरान रूबेला से संक्रमित माता से जन्मे बच्चे मैं दीर्घकालीन जन्मजात विसंगतियों से नवजात शिशुओं के लिए पीड़ित होने की संभावना बढ़ जाती है जिससे आप ग्लूकोमा मोतियाबिंद कान बहरापन मस्तिक माइक्रोसिफेली मानसिक माता प्रभावित होते हैं तथा दिल की बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है
खसरा बहुत संक्रमण रोग है यह एक प्रभावित व्यक्ति द्वारा हंसने और सीखने से फैलता है खसरा आपके बच्चों को निमोनिया दस्त और दिमाग संक्रमण जैसी जीवन के लिए घातक जटिलताओं के प्रति संवेदनशील बना सकता है
रूबैल्ला से गर्भवती स्त्री में गर्भपात अकाल प्रसव और मृत प्रसव की संभावना बढ़ जाती है
आप अपने ग्राम में आयोजित होने वाले दस्तक अभियान के दिवसों में उपस्थित रहकर अपने बच्चों की जांच आवश्यक कराएं एवं बीमार बच्चों के उचित उपचार एवं देखभाल में शासन को सहयोग प्रदान करें साथी दस्तक अभियान की जानकारी समुदाय के अन्य लोगों को भी दें जिससे अभियान में अधिक से अधिक बच्चों तक लाभ पहुंचे।
बीसीएम संतोष शर्मा स्वास्थ्य विभाग सतन वाड़ा
0 टिप्पणियाँ