जनसम्पर्क मंत्री पीसी शर्मा मॉडल स्कूल के वार्षिकोत्सव में हुए शामिल
भोपाल, विधि एवं विधायी, जनसम्पर्क, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, विमानन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री पी.सी. शर्मा ने विद्यार्थियों से कहा है कि वे खूब पढ़ें और आगे बढ़ेंं. शर्मा मॉडल हायर सेकेण्डरी स्कूल टीटी नगर के वार्षिक उत्सव समारोह को संबोधित कर रहे थे.
शर्मा ने विद्यार्थियों से कहा कि जो भी कार्य करें, पूरे समर्पण भाव से करें. अच्छे कार्य में सफलता जरूर मिलेगी. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी खेलकूद और पढ़ाई में कड़ी मेहनत करें और स्वयं के साथ ही विद्यालय, माता-पिता, प्रदेश और देश का नाम रोशन करें.
उन्होंने कहा कि मॉडल हायर सेकण्डरी स्कूल हमेशा एक आदर्श विद्यालय रहा है. यहाँ के विद्यार्थी सुशिक्षित हुए हैं और नई ऊँचाईयों को छुआ है. शर्मा ने छात्राओं से कहा कि वे परेशानियों का डटकर मुकाबला करें. मंत्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री कमल नाथ के नेतृत्व में सरकार सभी वर्गों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है.
उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा मॉडल के समान पूरे प्रदेश का विकास किया जाएगा. प्रदेश में कोई भी बेरोजगार नहीं रहेगा. सभी को रोजगार मिलेगा. पढ़ाई के बाद जब तक रोजगार नहीं मिलता है, तब तक उन्हें भत्ते के रूप में चार हजार रूपए प्रति माह दिये जाएंगे.
स्टूडेंट्स ने दी आकर्षक प्रस्तुति
मंत्री शर्मा ने कहा कि मैं भी इसी स्कूल में पढ़ा हूं और आगे इंजीनियर बना फिर यहां तक पहुंचा. उन्होने सभी छात्र छात्राओं से मेहनत लगन से पढाई करने की अपील भी की. वार्षिकोत्सव समारोह में स्कूल के चार हाउस स्वामी विवेकानंद हाउस, राजा भोज हाउस, कलाम हाउस, सुभाषचंद्र बोस हाउस के बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति दी.
एक हाउस से चालीस बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी वही बच्चों के साथ शिक्षकों ने मंच साझा कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिये. बच्चों ने गुजराती, राजस्थानी, पंजाबी, थीम पर बच्चों ने डांस किया तो स्कूली छात्र- छात्राओं ने भी तालियां बजाकर उनका उत्साह वर्धन किया. इस अवसर पर जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा , शीला दाहिमा, अतिरिक्त सचिव मशिमंडल, प्राचार्य एसके रेनेवाल, पार्षद गुड्डू चौहान, ईश्वर सिंह चौहान, निकेश चौहान मौजूद थे.
0 टिप्पणियाँ