Music

BRACKING

Loading...

शिवपुरी यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव ने ली ऑटो चालकों की बैठक,सुनी उनकी समस्याएं


शिवपुरी।शहर में ऑटो व टैक्सी से लगने वाले जाम और वारदातों को देखते हुए शिवपुरी यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव ने आज सभी ऑटो चालकों की बैठक रखी और उनको हो रही सभी प्रकार की समस्याएं सुनी।वहां मौजूद ऑटो यूनियन के अध्यक्ष बनवारी धाकरे ने बताया कहा की परमिट की अवधि बड़ाई जाए जो अभी 4 महीने की मिलती है उसे बड़ा कर 1 साल की की जाए साथ ही जगह जगह ऑटो रोकने से ट्रैफिक भी रुकता है साथ ही हमारे ऊपर कभी कभी चालानी कार्यवाही भी हो जाती है इसलिए ऑटो स्टैंड भी बनना चाहिए।गॉव से आने वाली ओवरलोड वाहनों पर कार्यवाही करनी चाहिए।
इस पर रणवीर सिंह यादव द्वारा कहा गया की अब सभी ऑटो चालकों के कागजों की जाँच होगी साथ में उनका समस्त थानों में वारीफिकेशन होगा की इनके ऊपर किसी प्रकार का प्रकरण दर्ज तो नहीं है फिर सब जाँच होने के बाद एक टोकन नंबर दिया जायेगा।जिसके पास ये टोकन होगा उस पर कोई कार्यवाही नहीं होगी और जिस पर ये टोकन नहीं हुआ उस पर 420 का मामला दर्ज किया जायेगा।शराब पी कर जो भी ऑटो चलाएगा उसका टोकन निरस्त कर दिया जायेगा।और टोकन मिलने के बाद सभी ऑटो चालक ड्रेस में होने चाहिए साथ ही नाम प्लेट भी लगी मिलनी चाहिए।रात में चलने वाले ऑटो चालकों के लिए अलग से नाईट कार्ड बनेगा।जिससे वो जनता को आसानी से सेवा दे सकेंगे।नाबालिग चालक को नहीं दिया जायेगा कॉड टोकन और अगर कोई नाबालिग ऑटो चलता मिला तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी।

ऐसा करने के क्या क्या फायदे है-
ऑटो स्टैंड बनने से जगह जगह जाम नहीं लगेगा ऑटो चालक अपना ऑटो रोड पर कहीं भी खड़ा नहीं करेंगे।
टोकन बनने से वारदातों पर रोक लग जाएगी,हर ऑटो पर नंबर लिखा होगा जिससे अगर किसी का कोई सामान ऑटो में रह जाता है तो वो आसानी से मिल जायेगा अगर किसी ऑटो द्वारा एक्सीडेंट होता है वो वो भाग जाता है तो नंबर के जरिये आसानी से पकड़ में आ जायेगा।
ऑटो चालक शराब पी कर ऑटो नहीं चलाएंगे जिससे दुर्घटनाओं पर विराम लगेगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ