Music

BRACKING

Loading...

पोहरी क्षेत्र में बाबा गैंग की दहशत, किसान के अपहरण का प्रयास |

POHRI, SHIVPURI NEWS

 JANUARY 21, 2019


शिवपुरी। पिछले 1 साल से डकैत गैंग मुक्त हुए शिवपुरी जिले में डकैत फिर सक्रिय हो गए हैं। पिछले 1 माह से पोहरी क्षेत्र में एक हथियार बंद गैंग की होेने की खबर लगातार मिल रही हैं।बताया जा रहा है कि कल देर रात इस उक्त गैंग ने एक किसान के अपहरण करने का प्रयास किया। 

जानकारी के अनुसार छोटू पुत्र रामदयाल कुशवाह निवासी ऐनपुरा ने गांव आकर मामले की सूचना दी। गांव के पूर्व सरपंच महेशा धाकड़ का कहना है कि छोटू ने आकर बताया कि पाइप लाइन जोड़ते समय हथियारबंद बदमाश आ गए। उन्होंने पकड़ लिया और किसी तरह छूटकर भाग आया। ऐनपुरा सहित नंदौरा व एक अन्य गांव के ग्रामीण सक्रिय हो गए। पुलिस को भी सूचना दी। पुलिस सर्चिंग में उतर गई।

स़ूत्रो का कहना है कि उक्त गैंग लोकल की हैं,भटनावर के एक गोस्वामी परिवार ने धाकड की हत्या कर दी थी,इस ममाले में धाकड के हत्या के अरोपियो को सजा हो गई। इसी गोस्वामी परिवार के एक भाई अभी भी फरार है बाकी सब हाजिर हो गए। उसने ही यह गैंग बनाई हैं। 

बताया जा रहा है कि इस गैंग में कुछ लोकल के आदमी है और कुछ मुरैना-भिंड के ऐसे अपराधी हैं, जो फरार चल रहे हैं। हालाकि इस गैंग ने अभी कोई वारदात नही की है और पुलिस की रजिष्टर में इनका नामाकरण संस्कार नही हुआ हैं,लेकिन इस गैंग के पोहरी क्षेत्र में सक्रिय होने के कारण पोहरी क्षेत्र में दहशत व्याप्त हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ