Music

BRACKING

Loading...

भंडारा -: 60 गांव से मुफ्त में आया दूध, 150 हलवाइयों ने तैयार किया भंडारा |

शिवपुरी। जिले के सतनवाड़ा कस्बा स्थित खेरे वाले हनुमान मंदिर पर रविवार को भंडारा हुआ। भंडारे में इतनी अधिक संख्या में श्रद्धालु पहुंचे कि खीर और मालपुओं को ट्रॉलियों में भर कर लाना पड़ा। भंडारे में लगभग 2 लाख श्रद्धालुओं के शामिल होने का अनुमान है। यहां लगातार 11वीं साल भंडारा हुआ।

शिवपुरी। खैरे वाले हनुमान मंदिर संत भैरोंदास आश्रम सतनवाड़ा में रविवार को 60 से अधिक गांवों का दूध आया, खीर बनी और श्रद्धालुओं ने भंडारे का आनंद लिया। छह जनवरी से हर साल रासलीला और राम नाम महायज्ञ का आयोजन किया जाता है। आयोजकों ने बताया कि समापन पर 60 से अधिक गांव और शहर के सैकड़ों लोग इस भंडारे में शामिल हुए।

भंडारे को तैयार करने के लिए मुरैना जिले के हलवाई भरतलाल और मुन्नाा अपने साथ 150 लोगों की टीम लेकर शिवपुरी आए। 60 गांव के दूधियों ने नियमित सप्लाई रोककर भंडारे में आहुति दी। अपने ही हाथों से हजारों लीटर दूध की खीर बनाई। खीर को ट्रॉलियों में भरकर ग्रामीण आश्रम लेकर लाए।

भंडारे के लिए आए तकरीबन 200 क्विंटल आटे को मशीन से गूंथा गया। यहां 125 क्विंटल गुड़ इतने ही मालपुए और दूध सहित क्विंटलों आलू इस्तेमाल में लाया गया। यहां टीम का कोई लीडर नहीं होता। आस्थावान ग्रामीण अपने हिसाब से काम का बंटवारा करते हैं


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ