एंटी करप्शन न्यूज़
January 14, 2019
पवन भार्गव
दिनोंदिन एक्सीडेंट ओं का ग्राफ बढ़ता जा रहा है
एक्सीडेंट इतना भीषण था कि बालक की मौके पर ही मौत सर में गहरी चोट आई इसके कारण मौके पर बालक की मौत हो गई टक्कर मार के बाइक सवार मौके से भाग गए
पोहरी तहसील अंतर्गत छर्च बाइक सवार ने साइकल सवार को टक्कर मारी है साइकल सवार बालक की मौके पर ही मौत हो गई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार छर्च थाना अंतर्गत छर्च - खारवाय मोड़ पर तेज रफ्तार बाइक ने साइकल सवार 12 वर्षीय बालक को टक्कर मारी है टक्कर में साइकल सवार बालक शिवकुमार कुशवाह की मौके पर मौत हो गई है पुलिस ने अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

0 टिप्पणियाँ