Music

BRACKING

Loading...

अज्ञात बाइक सवार ने 12 बर्षीय बालक में मारी टक्कर बालक की मौके पर मौत बाइक सवार मौके से फरार

एंटी करप्शन न्यूज़

January 14, 2019

पवन भार्गव

 
दिनोंदिन एक्सीडेंट ओं का ग्राफ बढ़ता जा रहा है

एक्सीडेंट इतना भीषण था कि बालक की मौके पर ही मौत सर में गहरी चोट आई इसके कारण मौके पर बालक की मौत हो गई टक्कर मार के बाइक सवार मौके से भाग गए

 पोहरी तहसील अंतर्गत छर्च  बाइक सवार ने साइकल सवार को टक्कर मारी है साइकल सवार बालक की मौके पर ही मौत हो गई ।


प्राप्त जानकारी के अनुसार छर्च थाना अंतर्गत छर्च - खारवाय मोड़ पर तेज रफ्तार बाइक ने साइकल सवार 12 वर्षीय बालक को टक्कर मारी है टक्कर में साइकल सवार बालक शिवकुमार कुशवाह की मौके पर मौत हो गई है पुलिस ने अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ