Music

BRACKING

Loading...

किसानों को दिए जा रहे  रुपए केसीसी कार्ड एवं पिन नंबर 

एंटी करप्शन न्यूज़


 January 14, 2019 

पवन भार्गव

शिवपुरी। किसानों को दिए जा रहे  रुपए केसीसी कार्ड एवं पिन नंबर  जिला सहकारी  केंद्रीय बैंक मर्यादित शिवपुरी की शाखा पोहरी के माध्यम से वित्तीय साक्षरता कार्यक्रमों में किसानों को रुपे केसीसी कार्ड उनके पिन नंबर वितरण किए जा रहे हैं साथ ही किसानों को ऋण माफी योजना में उपयोग होने वाले महत्वपूर्ण दस्तावेजों आधार कार्ड लिंक इज जैसी जानकारी कैंपों के माध्यम से दी जा रही है किसान इसमें बढ़-चढ़कर के हिस्सा ले रहे गौरतलब है कि राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड के डीडीएम राजा अय्यर ने दिनांक 10 जनवरी को शाखा में संपर्क कर शाखा प्रबंधक सहित अन्य स्टाफ को  कैंपों में उपस्थित होकर रुपए केसीसी कार्ड वितरण की जानकारी दी हैं इसी तारतम्य मैं दिनांक 12 जनवरी को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के शाखा प्रबंधक जयवीर सिंह धाकड़ ने ग्राम महरौनी में किसानों को रुपए केसीसी कार्ड पिन नंबर वितरित किए साथ ही वित्तीय साक्षरता जागरूकता  कार्यक्रम पर चर्चा की गई कार्यक्रम में सहायक समिति प्रबंधक सहित अशोक शर्मा जतन उजाला सेवा संस्था उपस्थित रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ