14 जनवरी 2019
इंदौर। प्रदेश की संस्कृति, चिकित्सा शिक्षा एवं आयुष मंत्री डॉक्टर विजयलक्ष्मी साधौ रविवार रात गिरने से घायल हो गयीं. उनके सीधे हाथ में फैक्चर हुआ है. जिसे सुबह ऑपरेट किया जाएगा. दरअसल, स्थानीय लाभ मंडपम हाल में यह घटना हुई, जहां से उन्हें शेल्बी हॉस्पिटल में ले जाया गया.
जहां डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं. मंत्री साधौ यहां संगीत के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेने पहुंची थीं. इस दौरान वह कॉरपेट की वजह से फिसलकर गिर गयीं. घटना की जानकारी मिलते ही इंदौर के कमिश्नर राघवेंद्र सिंह सहित एमवाय हॉस्पिटल के अधीक्षक ओर कई बड़े डॉक्टर और पुलिस प्रशासनिक अधिकारी हॉस्पिटल पहुंच गए हैं. वहीं मंत्री साधो का कहना है कि वे ठीक हैं उनका इलाज चल रहा है. वे जल्दी ठीक हो जाएगीं. बता दें कि साधो महेश्वर सीट से तीसरी बार विधायक बनी हैं. वह दिग्विजय सरकार में मंत्री के साथ वे राज्यसभा सांसद भी रह चुकी हैं.
0 टिप्पणियाँ