‘‘जय किसान फसल ऋण माफी योजना’’ की जानकारी देने के उद्देश्य से विदिशा विधायक श्री शशांक भार्गव शनिवार 19 जनवरी को जिन ग्रामों का भ्रमण कर किसानो से संवाद स्थापित करेंगे और योजना की जानकारी देंगे।
विधायक प्रतिनिधि श्री दीवान किरार ने भ्रमण कार्यक्रम के संबंध में बताया कि विधायक श्री भार्गव शनिवार को जिन सोसायटी क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे उनमें प्रातः दस बजे खमतला, सुबह 11 बजे पैरवारा, दोपहर 12 बजे लश्कपुर, दोपहर एक बजे खेरूआ, दोपहर 3.30 बजे करारिया और शाम पांच बजे इमलिया सोसायटी के कार्यक्रम में शामिल होंगे।
विधायक प्रतिनिधि श्री दीवान किरार ने भ्रमण कार्यक्रम के संबंध में बताया कि विधायक श्री भार्गव शनिवार को जिन सोसायटी क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे उनमें प्रातः दस बजे खमतला, सुबह 11 बजे पैरवारा, दोपहर 12 बजे लश्कपुर, दोपहर एक बजे खेरूआ, दोपहर 3.30 बजे करारिया और शाम पांच बजे इमलिया सोसायटी के कार्यक्रम में शामिल होंगे।
0 टिप्पणियाँ