Music

BRACKING

Loading...

जय किसान फसल ऋण माफी योजना का लाभ लेने हेतु कृषक अपनी ग्राम पंचायत में सम्पर्क

जय किसान फसल ऋण माफी योजना अंतर्गत सहकारी बैंक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक तथा राष्ट्रीयकृत बैंक से फसल ऋण प्राप्त करने वाले किसानों को अधिकतम रूपए दो लाख की सीमा तक पात्रतानुसार लाभ दिया जाना है। इस हेतु आधार कार्ड सीडेड ऋण खातों की हरी सूचिया तथा गैर आधार कार्ड सीडेड ऋण खातों की सफेद सूचियां प्रत्येक ग्राम पंचायत में तथा संबंधित बैंक शाखा में चस्पा की जा चुकी है। हरी सूची वाले कृषकों से हरे रंग के आवेदन लिए जा रहे है तथा सफेद रंग की सूची वाले किसानों से सफेद रंग के आवेदन लिए जा रहे है। हरी अथवा सफेद सूची में नाम ना होने पर एवं जानकारी पर आपत्ति, दावा प्रस्तुत करने हेतु गुलाबी रंग का आवेदन पत्र लिए जा रहे है किसानों द्वारा भरे गए तीन प्रकार (हरे, सफेद, गुलाबी) की जानकारी 26 जनवरी को ग्राम सभा में दी जायेगी। सफेद सूची वाले किसानों को 15 जनवरी से पांच फरवरी के बीच संबंधित बैंक शाखा, समिति में जाकर आधार कार्ड सीडिंग भी करानी होगी। अतः कृषकों से अपील की जाती है कि मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना का लाभ लेने हेतु कृषक 15 जनवरी से पांच फरवरी के बीच संबंधित बैंक शाखा, समिति में जाकर अपने बैंक खातों को आधार से लिंक कराएं। आवेदन के साथ आधार कार्ड की छाया प्रति संलग्न करें। आधार कार्ड की छाया प्रति न होने पर योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ