दतिया न्यूज
सुने घर को अज्ञात चोरों ने बनाया निशाना। करीब ढाई लाख का सामान समेट ले गए चोर।ताला तोड़कर चोरो ने घर में दी दस्तक। विवेक सोनी निवासी हनुमान गाड़ी के पास पांडे का बाग के घर में की चोरी। 2 सोने की चेन, led टीवी, सिलेंडर 20 साड़ी सहित करीव 2 से ढाई लाख का सामान समेट ले गए चोर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी!
0 टिप्पणियाँ