दतिया के विधुतविभाग में कार्य रत आउटसोर्सिंग साथियों के द्वारा आज सेवढा विधायक कु. घनश्याम सिंह जी को ज्ञापन दिया गया और निवेदन किया गया कि कांग्रेस पार्टी द्वारा अपने वचन पत्र में हमारी मांग को शीघ्र पूर्ण करे।
ज्ञापन सौपने वालो में विनय त्रिपाठी, कमल बघेल, जितेंद्र शुक्ला, महेश उचाडिया, मनोज बघेल, गणेश कुशवाह, आदि समस्त आउटसोर्सिंग कर्मचारी थे।
0 टिप्पणियाँ