महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने आज गुना में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सखी संवाद कार्यक्रम में आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं से सीधा संवाद किया। उन्होंने कहा कि आँगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका ईमानदारी और निष्ठा से दायित्वों का निर्वहन करें। साथ ही कुपोषण को मिटाने में पूरे मनोयोग से कार्य करें। उन्होंने आँगनवाड़ी केन्द्रों को नियमित खोलने और आँगनवाड़ी केन्द्रों के माध्यम से संचालित कार्यक्रमों का बेहतर ढंग से क्रियान्वयन सुनिश्चित करने को भी कहा।
सखी संवाद कार्यक्रम में आँगनवाड़ी कार्यकताओं और सहायिकाओं द्वारा काम को सरल और अधिक उपयोगी ढंग से करने के संबंध में दिये गये सुझावों पर मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने आवश्यक कार्यवाही की बात कही। बेटा-बेटी में भेदभाव नहीं करने और बेटियों को आगे बढ़ने के पूरे अवसर मुहैया कराने का उपस्थितजनों से आव्हान करते हुए कहा कि बेटियाँ पढ़ेंगी, तो आगे बढ़ेंगी। इस अवसर पर कार्यक्रम को श्रम मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया ने भी संबोधित किया।
अधिक जानकारी के लिए विजिट करेंwww.mpinfo.org
जनसम्पर्क विभाग
मध्यप्रदेश शासनआज 3.78 लाख किसानों ने भरे आवेदन
जय किसान फसल ऋण माफी योजना का लाभ लेने के लिये प्रदेश के किसानों में भरपूर उत्साह है। योजना में अब तक 31 लाख 48 हजार 527 किसानों ने ग्राम पंचायतों में कर्ज माफी के आवेदन-पत्र जमा करवा दिये हैं। आज 3 लाख 78 हजार आवेदन जमा हुए। जमा हुए आवेदन-पत्रों में 57.7 प्रतिशत हरे, 36.8 प्रतिशत सफेद और 5.9 प्रतिशत गुलाबी आवेदन-पत्र हैं। अभी तक 18 लाख 19 हजार 829 हरे, 11 लाख 60 हजार 191 सफेद और एक लाख 68 हजार 507 गुलाबी आवेदन भरे जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में एक लाख 25 हजार हरे आवेदन अंतिम क्लेम के लिये शाखाओं के पोर्टल पर फीड कर दिये गये।
उल्लेखनीय है कि योजना की निर्धारित क्रियान्वयन प्रक्रिया के अंतर्गत किसानों से कर्ज माफी के आवेदन-पत्र 5 फरवरी, 2019 तक प्राप्त किये जायेंगे। किसान-कल्याण और कृषि विकास विभाग के अनुमान के अनुसार कुल 50 लाख कर्ज माफी आवेदन-पत्र 5 फरवरी तक जमा होने की संभावना है।
0 टिप्पणियाँ