Music

BRACKING

Loading...

प्लेसमेंट के लिए योग्य विद्यार्थियों को ही रोजगार मेले में बुलाएँ

उच्च शिक्षा मंत्री श्री जीतू पटवारी ने रोजगार मेलों में प्लेसमेंट के लिए सिर्फ अंतिम वर्ष के योग्य विद्यार्थियों को ही बुलाए जाने के निर्देश दिए हैं। श्री पटवारी ने रोजगार मेलों में कौन-कौन सी कंपनियाँ आ रही है, उसमें कितने प्लेसमेंट है तथा कितने बच्चों को नियुक्ति पत्र दिये गए हैं, इसकी मानीटरिंग भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उच्च शिक्षा मंत्री श्री पटवारी आज मंत्रालय में विश्व बैंक तथा राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) परियोजना की समीक्षा कर रहे थे।

मंत्री श्री जीतू पटवारी ने शासकीय महाविद्यालयों के छात्रावासों की स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि ऐसे महाविद्यालय जिनमें कन्या छात्रावास भवन है परंतु छात्रावास संचालन नहीं हो रहा है। ऐसे महाविद्यालयों के प्राचार्यों को पत्र लिख कर वस्तुस्थिति की जानकारी आठ दिन के अंदर बुलाई जाए। उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि अधोसंरचना पर आवंटित बजट का लगभग 90 प्रतिशत समयावधि में उपयोग हो, यह सुनिश्चित किया जाय। साथ ही महाविद्यालयों के निर्माण कार्यों से संबंधित निविदाओं को जल्द ऑनलाइन अपलोड करने की व्यवस्था करें। श्री पटवारी ने उन सभी कॉलेजों को जो विश्व बैंक परियोजना में चिन्हित किए गए हैं उनकी वास्तविक स्थिति की जाँच करवाने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा श्री नीरज मण्डलोई उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ