संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री विकास नरवाल ने बताया कि 9वें 'राष्ट्रीय मतदाता दिवस' पर 25 जनवरी को नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिये Best Electoral Practices Award प्रदान किये जायेंगे।
सामान्य श्रेणी में पुरस्कार के लिये प्रदेश से तत्कालीन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, झाबुआ श्री आशीष सक्सेना को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा। मतदाता जागरूकता एवं निर्वाचन सहभागिता में विशिष्ठ योगदान के लिये उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। श्री आशीष सक्सेना वर्तमान में कलेक्टर होशंगाबाद के पद पर पदस्थ है।
अशासकीय श्रेणी- सिविल सोसायटी ऑर्गनाइजेशन में राज्य की आरूषि संस्थान को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सम्मानित किया जायेगा। दिव्यांग मतदाताओं के सुगम मतदान में सुविधा विस्तार के लिये संस्था को पुरस्कृत किया जायेगा। यह संस्थान विगत कई वर्षों से दिव्यांग बच्चों के शैक्षणिक सुधार एवं सामाजिक विकास के क्षेत्र में कार्य कर रही है।
सामान्य श्रेणी में पुरस्कार के लिये प्रदेश से तत्कालीन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, झाबुआ श्री आशीष सक्सेना को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा। मतदाता जागरूकता एवं निर्वाचन सहभागिता में विशिष्ठ योगदान के लिये उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। श्री आशीष सक्सेना वर्तमान में कलेक्टर होशंगाबाद के पद पर पदस्थ है।
अशासकीय श्रेणी- सिविल सोसायटी ऑर्गनाइजेशन में राज्य की आरूषि संस्थान को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सम्मानित किया जायेगा। दिव्यांग मतदाताओं के सुगम मतदान में सुविधा विस्तार के लिये संस्था को पुरस्कृत किया जायेगा। यह संस्थान विगत कई वर्षों से दिव्यांग बच्चों के शैक्षणिक सुधार एवं सामाजिक विकास के क्षेत्र में कार्य कर रही है।
0 टिप्पणियाँ