Music

BRACKING

Loading...

मध्यप्रदेश शासनचना, मसूर और सरसों की समर्थन मूल्य पर खरीदी की जाये

प्रमुख सचिव किसान-कल्याण एवं कृषि विकास डॉ. राजेश राजौरा ने आज केन्द्र शासन को पत्र भेजकर आग्रह किया है कि मध्यप्रदेश में चना, मसूर और सरसों की समर्थन मूल्य पर खरीदी की जाये।

केन्द्र शासन को प्रेषित पत्र में बताया गया है कि मध्यप्रदेश में रबी सीजन 2018-19 में 52.17 लाख मीट्रिक टन चना, 11.06 लाख मीट्रिक टन मसूर और 6.41 लाख मीट्रिक टन सरसों के उत्पादन का अनुमान है। इस आधार पर राज्य सरकार ने समर्थन मूल्य पर चना, मसूर और सरसों की कुल 27.84 लाख मीट्रिक टन की खरीदी किये जाने के लिये केन्द्र शासन से आग्रह किया है।

पत्र में अनुरोध किया गया है कि चना, मसूर और सरसों का 11 मार्च से 10 जून, 2019 तक समर्थन मूल्य पर खरीदी(उपार्जन) करने के लिये एफसीआई, नाफेड और एसएफएसी संस्थान को उचित निर्देश प्रदान करने के लिये निर्देशित किया जाये।

प्रदेश में उक्तावधि में समर्थन मूल्य पर चने की 28 लाख 86 हजार मीट्रिक टन, मसूर की 4 लाख 42 हजार मीट्रिक टन और सरसों की 2 लाख 56 हजार मीट्रिक टन मात्रा की खरीदी किया जाना प्रस्तावित है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ