Music

BRACKING

Loading...

WhatsApp का पुराना पॉपुलर फीचर फिर से वापस आ गया है

WhatsApp के अपडेट्स महीने में कई बार आते हैं. हर अपडेट्स में स्टेब्लिटी से लेकर कुछ नए फीचर्स होते हैं. हालांकि ये स्टेबल बिल्ड में नहीं होते हैं और बीटा के लिए आते हैं.


Representational Image
WhatsApp में नए फीचर्स आते रहते हैं, कुछ फीचर्स बीटा बिल्ड से ही हटा लिए जाते हैं. कंपनी कुछ वॉट्सऐप फीचर्स किन्हीं कारणों से हटाती भी है. इनमें से एक है फॉरवर्ड फीचर. कंपनी ने पिछले साल फॉरवर्ड शॉर्टकट को किसी भी भेजी गई मीडिया फाइल्स के सामने से हटा लिया था. ऐसे फेक न्यूज और अफवाहों को रोकने के लिए किया गया था.
वॉट्सऐप पर फैल रही अफवाहों और फर्जी खबरों से देश में लिंचिंग के मामले भी आए हैं. सरकार ने वॉट्सऐप से इस प्लेटफॉर्म पर चल रहीं ऐसी खबरों को रोकने को भी कहा. इसके बाद कंपनी ने विज्ञापन के जरिए लोगों से फर्जी खबरें और अफवाह न फैलाने को कहा. इसी क्रम में वॉट्सऐप ने मैसेज फॉरवर्ड ऑप्शन को भी लिमिट किया. एक बार मे सिर्फ पांच लोगों को ही मैसेज फॉरवर्ड करने का ऑप्शन लाया गया. इससे पहले एक साथ कई लोगों को मैसेज फॉरवर्ड किए जा सकते थे.
इतना ही नहीं कंपनी ने फॉरवर्ड किए गए मैसेज या फाइल्स के आगे फॉरवर्ड का लेबल भी दिया ताकि इस पर लोग जांच कर भरोसा करें. इसके बाद कंपनी वॉट्सऐप पर भेजी गई मीडिया फाइल्स के आगे से फॉरवर्ड शॉर्टकट भी हटा लिया. लेकिन अब ये वापस आ गया है.
WhatsApp के लेटेस्ट 2.19.11 वर्जन में फॉरवर्ड शॉर्टकट को एक बार फिर से एनेबल कर दिया गया है. अब मीडिया फाइल्स के आगे पहले जैसा ही शॉर्टकट का एक ऑप्शन दिखता है जहां से आसानी से फॉरवर्ड कर सकते हैं. हालांकि इस ऑप्शन को यूज करते हुए भी आप एक साथ पांच कॉन्टैक्ट्स को ही कॉन्टेंट फॉरवर्ड कर सकेंगे. अब सवाल ये है कि ऐसा कंपनी ने क्यों किया? एक तरफ फेक न्यूज और अफवाहों से निपटने के लिए विज्ञापन बना रही और दूसरी तरफ इस फीचर को फिर से लाया गया है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ