दतिया। ब्रेकिंग। मोनू साहू
16/03/2019
दतिया , 16 मार्च 2019 शनिवार दोपहर की घटना सामने आई हैं। पेपर देने के बाद घर वापसी जा रहे थे। तभी दतिया के भांडेरार रोड पर 2 बाइकों की भिड़ंत
हुआ में तीन 10 बी के छात्रों की दर्दनाक सड़क हादसा में मोत हो गई। अन्य तीन छात्र घायल हो गए।। जानकारी के अनुसार हाईस्कूल की परीक्षा देकर लौट रहे थे सभी छात्र। मृतकों में भाई बहन भी शामिल। इस हादसे में शत्रुघन विश्वकर्मा, पूजा विश्वकर्मा एवं सर्वेश्वर बसैडिया की घटना स्थल पर मौत हो गई। जबकि संतोषी, रचना और त्रिलोकी नामक छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गई।

0 टिप्पणियाँ