Music

BRACKING

Loading...

बांरा । स्कूटी सवार महिला को गिरा कर बदमाशों ने पर्स छीना,,महिला पटवारी शाहाबाद से केलवाड़ा जा रही थी

शाहाबाद से केलवाड़ा स्कूटी से अकेली आ रही एक महिला पटवारी को गिरा कर  बाईक सवार दो बदमाशों ने उसका पर्स छीन लिया और परार हो गए ।पुलिस ने मामला दर्ज कर कारबाई शुरू की ।
एएसआई महाबीर भार्गव ने बताया कि शुक्रवार को कस्वा निवासी वाल्दा व ढिकमानी गांव की पटवारी रेणू पत्नी अशोक सहरिया किसी सरकारी काम से शाहाबाद गई थी काम से फ्री होकर दोपहर वाद स्कूटी से अकेली केलवाड़ा आ रही थी इसी दौरान नेशनल हाईवे पर केलवाड़ा व ऊनी के बीच दो अज्ञात बाईक सवार बदमाशों ने साइड से आगे आकर उसे गिरा दिया और पर्स लेकर फरार हो गए । पर्स में मोबाइल, रुपये, व आईडी आदि सामान रखे हुए थे ।
पुलिस ने मामला दर्ज कर कारबाई शुरू की

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ