Music

BRACKING

Loading...

शिवपुरी पुलिस द्वारा 21700 रू की अवैध शराब जप्त कर 12 आरोपियों को दबोचा

दिनांक: 30.03.19
*शिवपुरी पुलिस द्वारा  21700 रू की अवैध शराब जप्त कर 12 आरोपियों को दबोचा*


दिनांक 29.03.19 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश हिंगणकर के निर्देशन में अवैध शराब के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला शिवपुरी में 12 प्रकरणों में 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर 125 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
थाना प्रभारी कोतवाली निरी. बादाम सिंह यादव को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि सेंट चाल्र्स स्कूल के पीछे शिवपुरी में एक व्यक्ति अवैध शराब बेच रहा है है सूचना पर से थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री गजेन्द्र सिंह कंवर एवं एस.डी.ओ.पी. शिवपुरी श्री शिवसिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश देकर आरोपी बल्ली पुत्र दयालू प्रजापति निवासी ताल की पार के पास शिवपुरी को दबोचकर उसके कब्जे से हाथ भट्टी की 64 लीटर अवैध कच्ची शराब कीमत 6500 रू की विधिवत जप्त कर आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
इसी क्रम में थाना प्रभारी कोलारस निरी. सुरेन्द्र सिंह सिकरवार द्वारा होटल एवं ढाबों की चैकिंग की जा रही थी चैकिंग के दौरान खालसा ढाबा एबी रोड़ कोलारस से अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री गजेन्द्र सिंह कंवर एवं एस.डी.ओ.पी. कोलारस श्री अमरनाथ वर्मा के मार्गदर्शन में पुलिस टीम द्वारा आरोपी संदीप पुत्र स्व. हरिवंश सिंह उम्र 32 साल निवासी ग्राम रमतला थाना कोलारस के कब्जे से 6 बीयर किंगफिशर कंपनी की, 16 क्वार्टर गोवा अग्रेजी शराब एवं 50 क्वर्टर सफेद प्लेन शराब कुल कीमत 6000 रू अवैध शराब विधिवत जप्त कर आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
इसी क्रम में थाना खनियाधाना द्वारा 2 एवं थाना बदरवास, इंदार, अमोला, सुरवाया, मायापुर, बैराड़,सिरसौद एवं फिजिकल द्वारा 1-1 प्रकरण अवैध शराब के विरूद्ध पंजीबद्ध किये गये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ