दिनांक: 30.03.19
*शिवपुरी पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए 8 आरोपियों को दबोचा*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश हिंगणकर के निर्देशन में थाना कोतवाली एवं बैराड़ पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए 8 आरोपियों को दबोचकर उनके विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
थाना प्रभारी कोतवाली निरी. बादाम सिंह यादव को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि व्ही.टी.पी स्कूल एवं माता मंदिर मनियर शिवपुरी में कुछ व्यक्ति जुआ खेल रहे हैं सूचना पर से थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री गजेन्द्र सिंह कंवर एवं एस.डी.ओ.पी. शिवपुरी श्री शिवसिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में दो पुलिस टीमों का गठन कर मुखबिर के बताये स्थान पर रवाना की गईं, पहली पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर व्ही.टी.पी स्कूल के पास खुड़ा से आरोपी हेमंत पुत्र गिरवर जाटव, राकेश पुत्र गिरवर जाटव, रामसिंह पुत्र रामचरण जाटव, बशंता पुत्र भगवानलाल जाटव निवासीगण खुड़ा शिवपुरी एवं दूसरी पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर माता मंदिर मनियर शिवपुरी से आरोपी प्रकाश पुत्र रमेश राठौर निवासी धाकड़ छात्रावास के पास मनियर शिवपुरी,दामोदर पुत्र पूरन रजक निवासी शंकरपुर थाना सिरसौद हाल मनियर शिवपुरी को दबोचकर उनके कब्जे से दो ताश की गड्डियां एवं 1620 रू की नगदी विधिवत जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
इसी क्रम में थाना प्रभारी बैराड़ निरी आलोक सिंह भदौरिया द्वारा मुखबिर सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में गायत्री मंदिर के पास बैराड़ से आरोपी सोनू पुत्र मुन्ना जाटव उम्र 20 साल और संजय पुत्र सोनेराम जाटव उम्र 19 साल को जुआ खेलते दबोचकर उनके कब्जे से एक ताश की गड्डी एवं 1500 रू की नगदी विधिवत जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

0 टिप्पणियाँ